सलमान खान के फैन्स के लिए खुशखबरी, सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी 'राधे'
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी नई फिल्म राधे की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही सलमान ने यह भी साफ कर दिया है कि उनकी फिल्म राधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं, बल्कि सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सलमान ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर फैन्स को दी है।
दीपिका पादुकोण से फैन ने पूछा- आप सुबह उठकर पहला काम क्या करती हैं? एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं। अब दीपिका ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के लिए Q&A सेशन किया। इस दौरान फैन्स ने उनसे कई सवाल पूछे, जिसका उन्होंने मजेदार जवाब दिए। इस दौरान दीपिका ने अपनी कुकिंग हैबिट्स के बारे में भी बताया।
शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, बोलीं- उन्होंने अपना प्राइवेट निकाला और...
शर्लिन चोपड़ा ने फिल्ममेकर साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट शेयर कर बताया कि साजिद खान ने उनसे मुलाकात के दौरान किस तरह की हरकत की थी। शर्लिन ने बताया कि 6 साल पहले जब वह साजिद खान से मिली थी तो उन्होंने उनके साथ बहुत गंदा व्यवहार किया था।
कपिल शर्मा संग लड़ाई को भूल गए सुनील ग्रोवर, बोले- मैं उनसे नाराज नहीं हो सकता
एक्टर और कॉमेडियन इन दिनों वेब सीरीज तांडव को लेकर सुर्खियों मे हैं। द कपिल शर्मा शो में उनके गुप्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी को आज भी याद किया जाता है लेकिन कपिल शर्मा से लड़ाई के बाद वह शो से अलग हो गए और फिर कभी दोनों ने साथ में काम नहीं किया। हालांकि सुनील और कपिल को ऑफस्क्रीन कई बार साथ में स्पॉट किया गया। अब सुनील ग्रोवर का कहना है कि वह कपिल शर्मा से नाराज नहीं है।
दीपिका पादुकोण ने किया कन्फर्म, 'पठान' से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे शाहरुख खान
सुपरस्टार शाहरुख खान इस साल फिल्म पठान से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल मे नजर आएंगी। हालांकि, शाहरुख और मेकर्स की तरफ से अभी तक फिल्म को लेकर ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है, लेकिन दीपिका ने कन्फर्म कर दिया है कि वह शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में नजर आएंगी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी नई फिल्म धाकड़ को लेकर सुर्खियों में हैं। रविवार को कंगना ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया था, जिसमें वह एक्शन अवतार में नजर आई थीं। अब इस फिल्म से अर्जुन रामपाल का लुक सामने आया है, जो निगेटिव रोल निभा रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपने लुक की झलक दिखाई है।
एजाज खान की जगह देवोलीना ने की बिग बॉस-14 में एंट्री, कही ये बात
देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस-14 में एजाज खान की जगह प्रवेश किया है और उन्होंने कहा कि वह घर में अपने समीकरण को बनाए रखेंगी। टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी शो में प्रवेश करने के बाद कहा कि वह उन मुद्दों को हल करने की कोशिश करेंगी, जहां कि एजाज खेल में गलत थे। देवोलीना बिग बॉस-13 का भी हिस्सा थीं।
तांडव के बाद अब अमेज़न प्राइम की एक और वेब सीरीज मिर्ज़ापुर पर भी हुई FIR, जानें क्या रही वजह
वेब सीरीज मिर्ज़ापुर के निर्माताओं के खिलाफ कथित रूप से धार्मिक भावनाएं आहत करने, अपमानजनक सामग्री और अवैध संबंध दिखाने के साथ-साथ में यूपी के इस शहर की छवि खराब करने को लेकर एक एफआईआर दर्ज की कराई गई है। आपको बता दें कि हाल ही में अमेज़न प्राइम पर आई एक दूसरी वेब सीरीज ताडंव के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है और सोशल मीडिया पर इसको लेकर बड़ा बवाल चल रहा है। इसी बीच कुछ दिनों पहले ही आई वेब सीरीज मिर्ज़ापुर को लेकर भी ऐसा ही कुछ होने की आशंका नजर आ रही है।
यामी गौतम ने पूरे किए एक्टिंग करियर के 11 साल, जैसलमेर से फोटो शेयर करते हुए कही ये बात
एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 11 साल पूरे कर लिए हैं। एक फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन में नजर आने वाली यामी गौतम ने पहली बार 2008 में चांद के पार चलो के साथ छोटे पर्दे पर अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने अपने पहले प्रोजेक्ट के शूटिंग की यादें ताजा करते हुए राजस्थान के जैसलमेर से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जहां उन्होंने एक टेलीविजन प्रोजेक्ट 'चांद के पार चलो' की शूटिंग की थी।
बिग बॉग 14: रुबीना के साथ लड़ाई में राहुल वैद्य ने अभिनव को घसीटा, रुबीना दिया यह जवाब
बिग बॉस 14 के मंगलवार के एपिसोड के प्रोमो में रुबीना दिलाइक और राहुल वैद्य एक-दूसरे के निजी जीवन पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। जबकि अभिनव शुक्ला रुबीना के बचाव में आते हैं, वहीं अली गोनी राहुल के समर्थन में सामने आते दिखते हैं। राहुल वैद्य और रुबीना दिलाइक के बीच हुई लड़ाई से मंगलवार के एपिसोड में बिग बॉस 14 के घर का माहौल गरम रहने की उम्मीद है। दोनों को एक टास्क के सिलसिले में लड़ते देखा जा सकता है लेकिन दोनों ही इसमें अपने निजी जीवन को घसीटते भी नजर आएंगे।