पीएम मोदी आज पहुंचेंगे बंगाल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर 'पराक्रम दिवस समारोह' को करेंगे संबोधित
pm narendra modi interaction with covid-19 vaccine beneficiaries of varanasi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल की यात्रा पर जाएंगे। बता दें कि पीएम मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर कोलकाता पहुंचेंगे। इस उपलक्ष्य में वे 'पराक्रम दिवस समारोह' को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी 1 लाख 6 हजार भूमि पट्‌टा / आवंटन बांटने के लिए असम के शिवसागर में जेरंगा पाथर भी जाएंगे।

 

आपको बता दें कि पीएम मोदी की ये यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब पश्चिम बंगाल में चुनावी घमासान मचा हुआ है। भाजपा जमकर बंगाल में चुनाव प्रचार करने में लगी हुई है, पार्टी प्रचार का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं दे रही हैं। इससे पहले नवरात्रि मे भी पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दुर्गा पूजा में शामिल हुए थे।