गैस कटर से 14 लाख रुपए से भरे ATM को काट रहे थे 3 लुटेरे, चिंगारी देख कार सवार 3 युवक रुके तो क्या हुआ
ten lakhs rupees disappeared from canara bank atm located in tiranga chowk at saharsa

आजकल चोरों ने एक झटके में बड़ी रकम हासिल करने के लिए एटीएम को निशाना बनाना शुरू किया है, जिसमें वह एटीएम को या तो गैस कटर से काट देते हैं या फिर उसे उखाड़कर ले जाने की कोशिश करते हैं। कुछ ऐसी ही वारदात जोधपुर के बालरवा गांव में हुई, लेकिन यहां तीन युवाओं की सजगता के चलते लुटेरे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और 14 लाख रुपए भरे एक एटीएम लूट की वारदात विफल हो गई। 

घटना के अनुसार, बालरवा निवासी गंगाराम गहलोत, केरु निवासी अशोक गहलोत और किशन भाटी बाड़मेर से अपने दुकान पर काम करने वाले साथी के दादाजी के देहांत हो जाने पर उसको लेकर घर बालरवा आ रहे थे। इसी दौरान रात दो बजे बस स्टैंड पर लगे एटीएम में चिंगारियां उठते देख चौंक उठे। वे अपनी गाड़ी को रोक, वापस गाड़ी को एटीएम की तरफ पीछे ले गए। वहां देखा तो कुछ लोग, बालरवा गांव में जोधपुर-तिंवरी मुख्य सड़क पर स्थित एसबीआई के एटीएम को लूटने की नीयत से कटर मशीन से एटीएम को काट रहे थे। लेकिन लुटेरों ने जैसे ही गाड़ी को वापस आते देखा, वे अपने औजार वही छोड़ तिंवरी की तरफ भाग निकले। 

उन तीनों युवाओं ने गाड़ी से उतरकर देखा तो एटीएम मशीन कटी हुई थी, इसके बाद इन युवाओं ने सरपंच प्रतिनिधि सांवर परिहार सहित पुलिस हेल्प लाइन नम्बर पर फोन कर वारदात की सूचना दी। दस मिनट में सरपंच प्रतिनिधि परिहार एवं तिंवरी चौकी प्रभारी राजूराम मय जाब्ता घटना स्थल पर पहुंच गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ मथानिया थानाधिकारी गौतम डोटासरा सहित पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पँहुचे और जिले में नाकेबंदी करवाई, लेकिन चोर भागने में कामयाब हो गए। सूचना पर बैंक मैनेजर राकेश कुमार मीणा एवं बैंक स्टाफ मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस एवं बैंककर्मियों ने एटीएम मशीन को चेक किया, जिसमें 14 लाख 7 हजार 8 सौ रुपए सुरक्षित मिले लेकिन लॉकर पूरी तरह से तोड़ दिया गया था। 

बालरवा सरपंच अंजू सांवर परिहार ने बताया कि, इन बहादुर युवकों की बदौलत स्टेट बैंक के एटीएम से 14 लाख 7 हजार 8 सौ रुपए की राशि चोरी होते होते बची। इन्हें आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।