भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2019 के आधार पर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए चयनित 150 अफसरों में से 16 अफसरों को यूपी कैडर आवंटित किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।
यूपी कैडर प्राप्त करने वाले आईपीएस अफसरों में यूपी के ही शाश्वत त्रिपुरारी, दिल्ली की श्रुति श्रीवास्तव, पंजाब के आदित्य बंसल, यूपी के पुनीत द्विवेदी, राजस्थान की अनुकृति शर्मा व मानुष पारीक, हरियाणा की नीतू, राजस्थान के चिराग जैन, यूपी के शिव सिंह व आयुष विक्रम सिंह, महाराष्ट्र के पाटिल निमिष दशार्थ, राजस्थान के अमित कुमावत व मनोज कुमार रावत, यूपी के अभिजीत कुमार, हरियाणा के विक्रम दहिया व राजस्थान के देवेन्द्र प्रकाश मीना शामिल हैं।