17 वर्षीय लड़की से रेप मामले में कुल 44 लोगों के खिलाफ 32 केस दर्ज
rape

केरल के मलप्पुरम जिले के पांडिक्कड़ में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 17 वर्षीय लड़की से  छेड़छाड़ और बलात्कार  के आरोप में 44 पुरुषों के खिलाफ 32 मामले दर्ज किए गए हैं। मामले के सिलसिले में 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। एक मामले में इतने सारे लोगों के खिलाफ मामले दर्ज होना चौंकाने वाला है।

बता दें कि देश में रेप के मामलों के साथ ही रेप के बाद क्रूरता से हत्या के मामले भी तेजी से बढ़े हैं जहां पीड़िता को जिंदा तक जला दिया गया। ऐसी घटना हैदराबाद में आई थी जिसमें महिला डॉक्टर को रेप के बाद जिंदा जला दिया गया था।

वहीं बीते साल यूपी के हाथरस में 14 सितंबर को कथित सामूहिक बलात्कार की शिकार युवती की दिल्ली के अस्पताल में 29 सितंबर को मौत हो गयी थी। यहां आरोप है कि पुलिस ने पीड़िता के परिवार की जानकारी के बिना उसे जला दिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की, जिसके बाद इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।