राशिफल 20 जनवरी: वृषभ राशि वालों को मिलेगा रुका हुआ धन वापस, तुला राशि के जातकों को मिलेगा शुभ समाचार

ग्रहों की स्थिति-मंगल मेष राशि में हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। शु्क्र धनु राशि में हैं। सूर्य, बुध, गुरु और शनि मकर राशि में हैं। चंद्रमा अभी भी मीन राशि में बैठे हुए हैं।

राशिफल-

मेष-मन दुविधा, कन्‍फ्यूजन और बेचैनी में रहेगा। खासकर आर्थिक स्थिति को लेकर आप थोड़ा ज्‍यादा परेशान देख दिख रहे हैं। बाकी आपकी स्थिति ठीक है। व्‍यवसायिक, प्रेम की स्थिति मध्‍यम है लेकिन कोई परेशानी वाली बात नहीं दिख रही है। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

वृषभ-रुका हुआ धन वापस मिल रहा है। आय के नवीन स्रोत बन रहे हैं। पुराने स्रोतों से भी धन आ रहा है। आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार आपका सही चल रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

मिथुन-व्‍यवसायिक स्थिति पहले से सुधार की ओर है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम भी निरंतर सुधार की ओर जा रहा है। व्‍यवसायिक मामले जो खराब चल रहे थे, वे सुलझ भी रहे हैं। कोई समस्‍या की बात नहीं है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-धार्मिक बने रहेंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा चल रहा है।

सिंह-अभी जोखिम लेने का समय नहीं है। चाहे वो आर्थिक मामला हो। सामाजिक मामला हो या व्‍यवसायिक मामला हो। प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम चल रही है। थोड़ा बचकर पार करें। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

कन्‍या-जीवनसाथी का साथ मिलेगा। प्रेम में निकटता आएगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम पर ध्‍यान दें। व्‍यवासयिक स्थिति सही चल रही है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-ननिहाल पक्ष से कुछ अच्‍छा समाचार मिल सकता है। शत्रु उपद्रव की आशंका है लेकिन कोई कुछ कर नहीं पाएगा। स्‍वयं नतमस्‍तक हो जाएंगे लोग। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार सही चल रहा है। प्रेम में कुछ बदलाव की स्थिति है। धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। बस भावुकता पर नियंत्रण रखें। बाकी चीजें सही चल रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-घरेलू चीजों को शांत होकर निपटाएं। तू-तू, मैं-मैं से बचें। घरेलू सुख थोड़ा बाधित दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। केसर का तिलक लगाएं।

मकर-जो भी करना चाहते हैं उसकी शुरुआत कर दें। अच्‍छी स्थिति चल रही है आपकी। थोड़ी बेचैनी बढ़ी रहेगी। फिर भी आप सही चल रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा चल रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-बस किसी को रुपए-पैसे आज के दिन न दें। लौटने में मुश्किल होगी। किसी को कुछ चुकाना है तो चुका दें लेकिन उधार न दें। कुटुम्‍बीजनों से उलझें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में थोड़ी दूरी की आशंका है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही दिख रहे हैं आप। गणेश जी की वंदना करते रहें।

मीन-बिल्‍कुल चमकते हुए सितारे की तरह दिख रहे हैं। कोई जोखिम नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य पर हमेशा ध्‍यान रखें। लग्‍नेश नीच का चल रहा है। प्रेम, व्‍यापार अद्भुत चल रहा है। भगवान शिव का जलाभिषेक करते रहें।