राशिफल 21 जनवरी : मेष और कर्क में बन रहा सुंदर व अद्भुत योग, तुला राशि वालों की तय हो सकती है शादी
ग्रहों की स्थिति - मंगल और चंद्रमा का लक्ष्‍मी योग बनकर मेष राशि में हैं। वृषभ राशि में राहु हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। शुक्र धनु राशि में हैं। सूर्य, बुध, गुरु और शनि मकर राशि में विराजमान हैं। स्थिति में थोड़ा सा सुधार है। मंगल और चंद्रमा का लक्ष्‍मी योग आम जनमानस को अच्‍छा फल जरूर देगा।

राशिफल- 

मेष - सुंदर सा योग बन रहा है। प्रेम, सुख, व्‍यापार सब अद्भुत दिखाई दे रहा है। अच्‍छी स्थिति है। सकारामक उर्जा का संचार हो रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

वृषभ - शुभ कार्यों में खर्च होगा लेकिन खर्च से थोड़ा परेशान हो सकते हैं। आप थोड़ा ज्‍यादा सोचकर मन से परेशान हो सकते हैं। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन - आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। कुछ नए रास्‍ते बनेंगे धनार्जन के। पुराने भी साथ देंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार आपका सही चल रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क - अद्भुत योग है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से, राजसत्‍ता पक्ष, कानूनी प्रक्रिया से उम्‍दा योग बन रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढि़या है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह - धर्म-कर्म में भाग लेंगे। भाग्‍य साथ देगा। उत्‍तम योग का निर्माण होगा। अब अच्‍छे दिनों की शुरुआत हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या- चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। कोई रिस्‍क न लें। बहुत बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार में सावधानी बरतें। लाल वस्‍तु दान करें।

तुला - शादी तय हो सकती है। प्रेम में निकटता आएगी। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। उत्‍तम योग है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब कुछ बढि़या चल रहा है। बजरंग बली के मंदिर में कोई लाल वस्‍तु अर्पित करें।

वृश्चिक - शत्रुओं का दमन हो जाएगा। जो आपसे टकराएगा वह स्‍वयं नतमस्‍तक होगा या खुद ही हार जाएगा। बस अपनी ओर से कोई पहल न करें, किसी को नुकसान पहुंचाने की। प्रेम थोड़ा सा मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छे चल रहे हैं। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

धनु - स्थिति बहुत अच्‍छी है। खासकर विद्यार्थी वर्ग, सैनिक, ट्रेनिंग करने वालों की और वीर रस के कवियों की। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम लेकिन प्रेम, व्‍यापार उत्‍तम चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मकर - घरेलू, भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। अच्‍छा समय दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ - पराक्रम रंग लाएगा। जो करना चाहते हैं उसकी शुरुआत कर दें। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मीन - उत्‍तम लक्ष्‍मी योग का निर्माण हो रहा है। धनागमन होगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार अद्भुत चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।