टीकाकरण : कोरोना से निर्णायक जंग में पहली लड़ाई अब 22 को
टीकाकरण : कोरोना से निर्णायक जंग में पहली लड़ाई अब 22 को

मेरठ। कोरोना वैक्सीनेशन के साथ 16 जनवरी को कोरोना से अंतिम युद्ध का शंखनाद किए जाने के बाद अब इस लड़ाई का पहला चरण 22 जनवरी शुक्रवार से शुरू होगा। शासन की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 22 जनवरी के बाद वैक्सीनेशन की अगली तारीख 28 व 29 जनवरी तय की गई है। जिले में 16 जनवरी को पहला वैक्सीनेशन किया गया। सबसे अच्छी बात यह रही कि जिले में वैक्सीनेशन कराने वाले किसी भी लाभार्थी में साइड इफेक्ट नहीं मिले हैं। वहीं शनिवार को जिन 132 लोगों को वैक्सीन नहीं लग पाई उनको पहले चरण में शामिल किया गया है।

16 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग से जुड़े चिकित्सकों, निजी चिकित्सकों व हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया गया। जिले में उस दिन टारगेट 694 में से 562 स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया गया। जनपद में प्रथम चरण के लिए 19533 स्वास्थ्य कर्मियों को चयनित किया गया है। इसमें 9000 सरकारी और 10533 प्राइवेट लाभार्थी हैं। कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में सबसे ज्यादा हिम्मत और हौसला महिलाओं ने दिखाया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में 16 जनवरी को हुए टीकाकरण अभियान में महिलाओं का प्रतिशत 41.21 रहा। कुल 286 महिलाओं ने टीकाकरण अभियान में भाग लिया, वहीं पुरुषों का आंकड़ा 39.76 प्रतिशत रहा, यानी कुल 276 पुरुषों ने टीका लगवाया। आंकड़ों के अनुसार वैक्सीनेशन के लिए कुल 694 लोगों की सूची तैयार की गई थी। इस दौरान कुल 562 लोग सात वैक्सीनेशन केंद्र पर टीकाकरण के लिए पहुंचे थे। मेरठ में कुल 80.97 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

आईएमए से मांगी मदद

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 22, 28 व 29 जनवरी को होने वाले टीकाकरण के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) से भी मदद मांगी गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस राउंड में लाभार्थियों की संख्या ज्यादा है।

कहना इनका...

22, 28 व 29 जनवरी को होने वाले वैक्सीनेशन के लिए विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। अभियान में किसी भी स्थिति में किसी को कोई परेशानी न हो, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है। आईएमए की मदद ली जा रही है। अभियान को सफलतापूर्वक चलाया जाएगा। टीकाकरण के लिए लिस्ट बनाई जा रही है, जिसे पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

- डॉ. अखिलेश मोहन, सीएमओ, मेरठ

यह रहेगा टीकाकरण कार्यक्रम

आगामी कोविड वैक्सीनेशन का सत्र दिनांक 22 जनवरी, 28 जनवरी व 29 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे। 22 जनवरी को 33 सत्र, 28 जनवरी को 32 सत्र और 29 जनवरी को 32 सत्र आयोजित होंगे। इसी प्रकार कुल 97 सत्र का आयोजन पहले चरण के पहले टीके के लिए किया जाएगा। इन सभी सत्र के लिए लक्षित लाभार्थियों की संख्या 9700 है। इसके लिए समुचित टीमों का गठन पर्यवेक्षण के लिए नोडल अधिकारियों का नामांकन तथा सभी तैयारी पूर्ण की जा चुकी है।