23 जनवरी : धनु राशि वाले पड़ेंगे विरोधियों पर भारी, कर्क राशि के जातकों को हो सकती है कान, नाक, गले की परेशानी

 ग्रहों की स्थिति - मंगल मेष राशि में हैं। वृषभ राशि में चंद्रमा और राहु का गोचर है। वृश्चिक राशि में केतु हैं। धनु राशि में शुक्र हैं। सूर्य, बुध, गुरु और शनि मकर राशि में गोचर में हैं। मंगल स्‍वग्रही हैं। चंद्रमा उच्‍च के हैं लेकिन जब-जब ये उच्‍च के होंगे कुछ महीनों तक तब-तब ये राहु के सम्‍पर्क में आएंगे और ग्रहण योग बना लेंगे। अभी कई महीनों तक उच्‍च का फल नहीं देंगे। उधर, सूर्य, बुध, गुरु और शनि की युक्ति भी जनमानस के लिए ठीक नहीं है।

राशिफल-
मेष - नेत्र या मुख विकार से परेशान रहेंगे। कुटुम्‍बों में नकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। वाणी खराब होगी। धन किसी को देंगे तो फंस जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार ठीक है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ - कई तरह की एनर्जी आपके अंदर चलती रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम करीब-करीब ठीक, व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। काली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन - मानसिक परेशानी बनी रहेगी। साझेदारी में समस्‍या हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम रहेगा। नेत्र विकार या सिरदर्द से परेशान हो सकते हैं। प्रेम की स्थिति ठीक रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक चल रहे हैं। काली वस्‍तु का दान करें।

कर्क - मन और तन दोनों थोड़ा परेशान रहेगा। कंधे से ऊपर नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है। किसी भी तरह का कोई गलत समाचार मिल सकता है। मन थोड़ा परेशान रहेगा। कोई भी पैसा लेने से पहले सोच लीजिएगा कि इसका स्रोत क्‍या है। बाकी व्‍यापार आपका ठीक चलेगा। प्रेम की स्थिति भी अच्‍छी रहेगी। काली वस्‍तु का दान करें।

सिंह - व्‍यवसाय में कोई नई शुरुआत न करें। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोर्ट-कचहरी में न उलझें। सीने में विकार की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार मध्‍यम है। काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या - जोखिम से उबर चुके हैं। शारीरिक, मानसिक स्थिति ठीक है फिर भी प्रतिष्‍ठा पर कोई बात न आने पाए, इसका ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला - चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय माना जाएगा। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

वृश्चिक - जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम है। काली वस्‍तु का दान करें।

धनु - विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। पैरों में कोई चोट न लगे इसका ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा डिस्‍टर्ब कर सकता है। प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा है। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर - प्रेम में उलझ सकते हैं। तू-तू, मैं-मैं की स्थिति आ सकती है। विद्यार्थी कोई नई शुरुआत न करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय कहा जाएगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ - भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी अभी रोक दें। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सीने में विकार की आशंका है। प्रेम और व्‍यापार ठीक है। गणेश जी की वंदना करें।

मीन - पराक्रमी बने रहेंगे। हर तरह के लोगों का साथ होगा इसलिए व्‍यवसायिक स्थिति अच्‍छी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम हो सकता है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। भगवान शिव का जलाभिषेक करते रहें।