उत्तर प्रदेश सरकार स्वरोजगार के लिए नई पहल करने जा रही है। स्वरोजगार और उद्योग से जुड़ी हर जानकारी अब युवाओं को मोबाइल की एक क्लिक पर मिलेगी। राज्य सरकार उद्यम सारथी ऐप लांच करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी दिवस के मौके पर 24 जनवरी को उद्यम सारथी ऐप का शुभारंभ करेंगे।
ओडीओपी योजना के तहत तैयार इस उद्यम सारथी ऐप के जरिये लोग अलग-अलग विभागों और क्षेत्र में रोजगार और व्यवसाय के उपलब्ध अवसरों की पूरी जानकारी कहीं भी और किसी भी वक्त हासिल कर सकेंगे। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग के अवसर और उसके बारे में विस्तृत जानकारी ऐप में होगी। किसी भी तरह का व्यवसाय शुरू करने की प्रक्रिया और उससे जुड़ी केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का भी पूरा ब्योरा ऐप में उपलब्ध होगा।
स्वरोजगार शुरू करने के लिए राज्य सरकार की सहायता और विशेषज्ञों की राय लेने की सुविधा भी मौजूद होगी । उद्योग शुरू करने के लिए लोन की उपलब्धता और अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया भी ऐप में ही मौजूद होगी। तैयार प्रोडक्ट के लिए बाजार की उपलब्धता और अन्य चीजों का पूरा ब्योरा भी ऐप में होगा। हर बिजनेस माडल की पूरी जानकारी और उसके विकास की गाइडलाइन भी ऐप से मिल सकेगी।
उद्यम सारथी ऐप शुरू करने के पीछे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना युवाओं को रोजगार और व्यापार से जुड़ी हर जानकारी और सुविधा एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराने की है। योगी सरकार की मंशा ऐप के जरिये युवाओं में उद्यम विकास को बढ़ावा देने की है ।