26 जनवरी फुलड्रेस रिहर्सल आज, दिल्ली में इन रास्तों से बचें

गणतंत्र दिवस परेड की फुलड्रेस रिहर्सल के चलते शनिवार को राजधानी के कई मुख्य मार्ग बाधित रहेंगे। कुछ मार्गों पर बस तो कहीं ऑटो और टैक्सी को जाने की अनुमति नहीं होगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इन मार्गों से बचने की सलाह दी है। परेड खत्म होने तक विजय चौक, राजपथ, अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट, प्रिसेंज पैलेस, तिलक मार्ग, रेडियल रोड, सी हैक्सागन से राष्ट्रीय स्टेडियम में गेट नंबर 1, रफी मार्ग, जनपथ, मानसिंह रोड पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित होगी। बातदें कि यह प्रतिबंध शनिवार को परेड खत्म होने तक लागू रहेगा।

इस दौरान इनका प्रयोग करें

रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-आईपी फ्लाईओवर-राजघाट, अरविंदो मार्ग-एम्स चौक, रिंग रोड धौला कुआं, वंदेमातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट, भैरो मार्ग-मथुरा रोड-लोधी रोड, बर्फ खाना चौक, रानी झांसी रोड, वंदे मातरम मार्ग, आइएसबीटी, चंदगी राम अखाड़ा, माल रोड, आजादपुर, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्किल, चेम्सफोर्ड रोड, मिंटो रोड, अजमेरी गेट, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज।

बस केवल यहां तक जाएगी

-गजियाबाद से आने वाली बस शिवाजी स्टेडियम की तरफ प्रतिबंधित रहेंगी। ये एनएच-24 से रिंग रोड होते हुए भैरो रोड की तरफ जाएंगी।
-एनएच-24 से आने वाली बसों को रोड नंबर-56 से दाहिने तरफ मोड़कर आईएसबीटी आनंद विहार की तरफ भेजा जाएगा।

-गाजियाबाद से आने वाली बसों को वजीराबाद ब्रिज भेजने के लिए मोहन नगर से भोपुरा चुंगी की तरफ मोड़ा जाएगा।
-धौला कुआं की तरफ से आने वाली बसों को वहीं पर रोका जाएगा।

सुबह सात बजे से यहां ऑटो-टैक्सी नहीं

मदर टेरेसा क्रिसेंट मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोक रोड से पटेल चौक, संसद मार्ग से टॉल्सटॉय मार्ग, टॉल्सटॉय मार्ग से कस्तूरबा गांधी मार्ग, फिरोजशाह रोड से मंडी हाउस, भगवान दास रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, हुमायूं रोड, एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग-कमल अता तुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, सरदार पटेल रोड आदि।