खाद की दुकानों पर छापे, 31 नमूने लिए

 मेरठ। संयुक्त टीम ने शुक्रवार को जिले में विभिन्न जगहों पर खाद की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 31 दुकानों से सैंपल लेकर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजे।

जिला कृषि अधिकारी, सहायक आयुक्त, सहायक निबन्धक सहकारिता, जिला गन्ना अधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी के संयुक्त दल ने सरधना, मवाना, परतापुर में विनिर्माता और खुदरा विक्रेताओं के यहां छापे डाले गए, जिसमें उर्वरक के कुल 31 नमूने लिए। परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए। इनकी सैंपल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। जिला कृषि अधिकारी प्रमोद सिरोही ने बताया कि जनपद में कालाबाजारी आदि का कोई मामला प्रकाश में नहीं है।