रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी सीबीटी फेज-3 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी
rrb ntpc  ntpc phase 3 exam  ntpc phase-3 exam from 31 january  ntpc exam 2020  rrbald gov in  minis

RRB NTPC Phase-3 Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) परीक्षा (CBT-1) के तीसरे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आरआरबी के अनुसार तीसरे चरण की एनटीपीसी परीक्षा 31 जनवरी 2021 से 2 फरवरी 2021 के बीच होगी। आरआरबी एनटीपीसी सीबीट-1 तीसरे चरण की परीक्षा में करीब 28 लाख उम्मीदवार हिस्सा लेंगे।आपको बता दें कि पहले चरण की परीक्षा में 23 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था और दूसरे चरण की परीक्षा में  27 लाख अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। कुल मिलाकर  इस भर्ती में 1.25 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था।

आरआरबी एनटीपीसी के तीसरे चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1) में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी और डेट और एससी/एसटी अभ्यर्थियों को  यात्रा पास डाउनलोड करने के लिए कल लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि 16 जनवरी से 30 जनवरी तक दूसरे चरण की परीक्षा चल रही है। आरआरबी एनटीपीसी फेज-3 की परीक्षा के ई कॉल लेटर/एडमिट कार्ड परीक्षा के चार दिन पहले एग्जाम सिटी और डेट वाले लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे। 

यहां पढ़ें आधिकारिक नोटिफिकेशन

RRB NTPC Phase-3 की मत्वपूर्ण तिथियां-
RRB NTPC Phase-3 परीक्षा शुरू होने की तिथि - 31-01-2021
RRB NTPC Phase-3 परीक्षा की आखिरी तिथि - 2 -2-2021
RRB NTPC Phase-3 परीक्षा की एग्जाम सिटी और डेट डिटेल्स जारी होने की तिथि -21-01-2021 से पहले
RRB NTPC Phase-3 परीक्षा के ई-कॉल लेटर जारी होने की तिथि-परीक्षा से चार दिन पहले
RRB NTPC Phase-3 Exam (CBT-1) Schedule

28 दिसंबर से हो रही पहले चरण की परीक्षा-
आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी पदों की भर्ती के लिए सोमवार (28 दिसंबर 2020) से एनटीपीसी की सीबीटी परीक्षा का पहला चरण शुरू हो गया था। इस चरण में एनटीपीसी के रिक्त पदों के सापेक्ष कुल 20 गुना अभ्यर्थियों को चुना जाएगा। चूंकि कुल रिक्तियां 35000 के करीब हैं ऐसे में 700000 अभ्यर्थियों को इस CBT परीक्षा से चुना जाएगा।

1.25 करोड़ अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन:
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती में देशभर से 1.25 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था जिसमें से 23 लाख अभ्यर्थी ही पहले चरण में परीक्षा देंगे। सभी योग्य अभ्यर्थियों को विभिन्न चरणों में सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा और उसी शेड्यूल के मुताबिक उन्हें सूचना भी दी जाएगी। एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के जरिए 35000 से ज्यादा पदों को भरा जाना है।