सिंगापुर की कंपनी नोएडा में 600 करोड़ रुपये के निवेश से बनाएगी डाटा सेंटर

सिंगापुर की एसटी टेलीमीडिया ग्लोबल डाटा सेंटर इण्डिया नोएडा एक ग्रीनफील्ड डाटा सेंटर कैंपस विकसित करने को तैयार हो गई है। पहले चरण में 600 करोड़ रुपये का निवेश होगा। औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार के साथ हुई बैठक में कंपनी ने बताया कि पहले चरण में उसके द्वारा 600 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ 18 मेगावाट की क्रिटिकल आईटी क्षमता वाले डाटा सेंटर कैंपस को विकसित करना प्रस्तावित है। इस परियोजना में लगभग 30-40 प्रत्यक्ष और लगभग 550 परोक्ष रोजगार के अवसरों के सृजन की सम्भावना है।

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में डाटा सेंटर विकास और संचालन क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए अनेक कदम उठा रही है। आलोक कुमार ने कहा कि नोएडा में प्रस्तावित डाटा सेंटर कैपस को औद्योगिक हब और राष्ट्रीय राजधानी के निकट होने के साथ सुलभ अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी का भी लाभ उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि नोएडा में और उसके आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में उद्योगों और प्रमुख आईटी कंपनियों की उपस्थिति से इस क्षेत्र को उत्तर भारत में एक प्रमुख डाटा सेंटर हब के रूप में विकसित करने में सहायता मिलेगी। 

निवेशक द्वारा नोएडा में लगभग तीन एकड़ की जमीन विकसित कर ली गई है। दूसरे चरण में 500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश के साथ आईटी लोड डेटा सेंटर क्षमता 36 मेगावाट तक विस्तारित की जा सकेगी। दूसरा चरण पूरा होने के बाद परियोजना में लगभग 1100 करोड़ रुपये का कुल निवेश अनुमानित है तथा लगभग 80 प्रत्यक्ष और लगभग 1000 अप्रत्यक्ष और प्रेरित रोजगार के अवसरों के सृजन की सम्भावना है। प्रस्तावित डाटा सेंटर कैंपस का उद्देश्य प्रमुख क्लाउड कंपनियों, हाइपरस्केलर्स (डेटा सेंटर के संचालक जो स्केलेबल क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाएं प्रदान करते है) और बड़े उद्यमों को सेवाएं प्रदान करना है।

डाटा सेंटर के जरिए होता है यह काम 
डाटा सेंटर सूचना और एप्लीकेशंस को स्टोर करने, प्रोसेसिंग और प्रसार के उद्देश्य से एक संगठन या संस्था की साझा आईटी गतिविधियों और उपकरणों को केंद्रीयकृत करने की सुविधा प्रदान करता है। एसटीटी डीसीजी इण्डिया 110 मेगावाट से अधिक की आईटी लोड क्षमता के साथ भारत के आठ शहरों में 16 डाटा सेंटर संचालित करती है, जबकि मूल होल्डिंग कंपनी - एसटी टेलीमीडिया-सिंगापुर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से विभिन्न देशों में 112 से अधिक डाटा सेंटर्स को संचालित करती है।