पहला सेशन रहा टीम इंडिया के नाम, लंच ब्रेक तक स्कोर 83/1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेला जा रहा है। मैच के पांचवें दिन का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 369 रन बनाए, जवाब में भारत ने 336 रन बनाए, 33 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य दिया।

07:34 AM: मैच के आखिरी दिन का लंच ब्रेक हो गया है। भारत का स्कोर 83/1 है, शुभमन गिल 64 और चेतेश्वर पुजारा 8 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। भारत जीत से अब 245 रन दूर है, जबकि दिन के अभी करीब 62 ओवर बचे हैं। पहला सेशन टीम इंडिया के नाम रहा। 18 रन पर रोहित शर्मा का विकेट गंवाने के बाद से टीम इंडिया ने कोई विकेट नहीं गंवाया है। 

06:55 AM: 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 66/1 है, भारत को जीत के लिए अब 262 रनों की जरूरत है। शुभमन गिल 53 और चेतेश्वर पुजारा 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

06:52 AM: 28.1 ओवर में जोश हेजलवुड की गेंद पर दो रन लेकर शुभमन गिल ने पचासा जड़ा। इस दौरे पर यह गिल की दूसरी हाफसेंचुरी है। गिल ने पुजारा के साथ मिलकर पारी को संभाला है और टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई है।

06:29 AM: 22.1 ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर शुभमन गिल ने चौका जड़ा और इसके साथ ही भारत ने 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। गिल अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। 22.1 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 53/1 है, गिल 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

06:20 AM: ड्रिंक्स ब्रेक हो गया है, भारत का स्कोर 20 ओवर में 44/1 है, शुभमन गिल 35 और चेतेश्वर पुजारा 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को जीत के लिए अब भी 284 रनों की जरूरत है।

05:56 AM: 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 30/1, शुभमन गिल 21 और चेतेश्वर पुजारा 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को अब जीत के लिए 298 रनों की जरूरत है, जबकि उनके 9 विकेट बचे हुए हैं।

05:29 AM: पैट कमिंस की गेंद पर रोहित शर्मा ने विकेटकीपर टिम पेन को कैच थमाया और इस तरह से टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अपना पहला विकेट गंवा दिया है। रोहित 7 रन बनाकर आउट हुए, भारत ने 18 रनों पर पहला विकेट गंवाया। शुभमन गिल का साथ देने क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा आए हैं।

05:25 AM: पांचवें दिन के पहले छह ओवरों में मिचेल स्टार्क ने एक भी ओवर नहीं डाला है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी तक पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने ही गेंदबाजी की है। मैच के चौथे दिन स्टार्क हैमस्ट्रिंग इंजरी से परेशान नजर आ रहे थे। स्टीव स्मिथ ने चौथे दिन के खेल खत्म होने के मैच के बाद कहा था कि मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए है।

05:00 AM: पांचवें दिन का खेल शुरू, मैच से पहले हल्की बारिश हुई, लेकिन मैच समय पर शुरू हो चुका है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल दूसरी पारी में 4/0 के स्कोर को आगे बढ़ाने के लिए क्रीज पर उतरे।