सोने के गिरे भाव, सर्राफा बाजार में 924 रुपये सस्ती हुई चांदी
gold price latest              -

Gold Price Today 22nd January 2021 : आज सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की चमक थोड़ी फीकी पड़ गई है। एक दिन पहले उछाल के बाद देशभर के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव गुरुवार के मुकाबले 239 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 49420 रुपये पर खुला। जबकि चांदी के भाव में 924 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है। वहीं 22 कैरेट सोना 45269 रुपये, 23 कैरेट गोल्ड 49222 रुपये और 18 कैरेट सोना 37065 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 22 जनवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

धातु22 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)21 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट)4942049659-239
Gold 995 (23 कैरेट)4922249460-238
Gold 916 (22 कैरेट)4526945488-219
Gold 750 (18 कैरेट)3706537244-179
Gold 585 ( 14 कैरेट)2891129051-140
Silver 99966236 Rs/Kg67160 Rs/Kg-924 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।