सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, जानें आज का ताजा भाव
                                                                      -

Gold Price Today 21st January 2021 : आज सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की चमक बढ़ गई है। देशभर के सर्राफा बाजारों में गुरुवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव बुधवार के मुकाबले 452 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 49714 रुपये पर खुला और 397 रुपये चढ़कर 49659 पर बंद हुआ। जबकि चांदी 1354 रुपये प्रति किलो उछाल के साथ 67342 रुपये पर खुली और 1172 रुपये चढ़कर 67160 पर बंद हुई। वहीं 22 कैरेट सोना 45488 रुपये, 23 कैरेट गोल्ड 49460 रुपये और 18 कैरेट सोना 37244 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 21 जनवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

धातु21 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)20 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट)4965949262397
Gold 995 (23 कैरेट)4946049065395
Gold 916 (22 कैरेट)4548845124364
Gold 750 (18 कैरेट)3724436947297
Gold 585 ( 14 कैरेट)2905128818233
Silver 99967160 Rs/Kg65988 Rs/Kg1172 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।