खूनी संघर्ष : कुत्ते के विवाद में पांच पर हमला,एक की आंख फोड़ी

 लोनी दो पड़ोसियों के बीच गली के कुत्ते को लेकर हुई मामूली कहासुनी ने संघर्ष का रूप धारण कर लिया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों, चाकू व तलवार आदि से हमला कर दिया। इस दौरान परिवार के मुखिया की आंख फोड़ दी, जबकि उसकी पत्नी, बेटों व बेटियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। एक की हालत गंभीर देखते हुए सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है।

लोनी बॉर्डर थाने की विकासकुंज कॉलोनी में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे गली के कुत्ते को लेकर शशि पत्नी सुनील की पड़ोसी रोहित से कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर दोनों परिवार आमने सामने आ गए। जिस पर रोहित एवं उसके भाइयों ने लाठी, डंडों, चाकू एवं तलवार आदि से हमला बोलकर शशि उनके पति सुनील, बेटे रोहन, राहुल व बेटी रेनू को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मोहल्ले के लोग बीच बचाव में आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। तलवार और चाकू से किए गए वार से सुनील की एक आंख फूट गई है। जबकि अन्य के हाथों पर गहरे घाव बन गए हैं। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह हमलावर रोहित व उसके भाइयों को कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दी। घायलों को उपचार के लिए एमएमजी में भर्ती कराया गया है। सुनील को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रैफर कर दिया गया है।