बाइडेन युग का आगाज, पहले ही दिन सहयोगी देशों से रिश्ते सुधारने का आह्वान
joe biden us 46th president   joebiden twitter 20 jan 2021

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को सहयोगी देशों से संबंध सुधारने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका की अग्निपरीक्षा हो चुकी है। हम और ताकतवर मुल्क बनकर उभरे हैं। हम सहयोगी देशों से रिश्ते सुधारेंगे और दुनियाभर में एक बार फिर सक्रिय भूमिका में आएंगे। हम शांति, समृद्धि और सुरक्षा के मामले में एक मजबूत तथा विश्वनीय साझेदार साबित होंगे।’

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को शपथ ग्रहण करने के बाद अपने पहले भाषण में कहा कि लोकतंत्र की जीत हुई है। उन्होंने कहा, ''आज का दिन अमेरिका का है। यह लोकतंत्र का दिन है। यह इतिहास और आशा का दिन है।" 46वें राष्ट्रपति ने कहा, "आज मैं पूरी तरह से अमेरिका को एक साथ लाने, हमारे लोगों को एकजुट करने, हमारे राष्ट्र को एकजुट करने के लिए समर्पित हूं।" इस मौके पर बाइडेन ने अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का भी जिक्र किया और कहा कि कोई भी बदलाव असंभव नहीं है। बाइडेन ने कहा, "आज कमला हैरिस अमेरिकी इतिहास में पहली महिला उपराष्ट्रपति बनी हैं इसलिए ये मत कहिए कि चीजें बदल नहीं सकती।"

बाइडेन ने कहा, ''आज हम एक उम्मीदवार की जीत का नहीं, बल्कि एक उद्देश्य की, लोकतंत्र के उद्देश्य की जीत का उत्सव मना रहे हैं।" देश के नए राष्ट्रपति ने कहा, ''जनता की इच्छाओं को सुना और समझा गया है।" उन्होंने कहा, ''श्वेतों को श्रेष्ठ मानने की मानसिकता, घरेलू आतंकवाद को हराएंगे। मैं चाहता हूं कि प्रत्येक अमेरिकी हमारी इस लड़ाई में शामिल हो।" इससे पहले, निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सदियों पुरानी परंपरा तोड़ते हुए अपने उत्तराधिकारी के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लिया। उनकी जगह निवर्तमान उपराष्ट्रपति माइक पेंस कार्यक्रम में शामिल हुए।

अधिकारियों के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सामने न सिर्फ संभावित बाहरी खतरों, बल्कि ड्यूटी पर तैनात जवानों के अंदरूनी हमला करने की आशंकाओं से भी निपटने की चुनौती थी। 25 हजार से अधिक सुरक्षाबलों को वाशिंगटन डीसी की सुरक्षा में लगाया गया था। यही नहीं, सड़कों पर टैंक और कंक्रीट के अवरोधक स्थापित किए गए थे। अमेरिकी संसद परिसर की घेराबंदी करते हुए हर मार्ग पर जांच चौकी बनाई गई थी। अधिकारी सोशल मीडिया पर हिंसा की धमकी और अफवाहें फैलने वाले लोगों पर कड़ी नजर रख रहे थे।

सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति
बाइडेन किसी जमाने में देश के सबसे युवा सीनेटरों में से एक थे। बुधवार को जब वह अपने पांच दशक लंबे राजनीतिक करियर के सबसे अहम पड़ाव पर पहुंचे, तो उनके नाम अमेरिका का सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बनने का रिकॉर्ड जुड़ गया। छह बार सीनेटर रहे बाइडेन 1988 और 2008 में राष्ट्रपति पद के लिए असफल दावेदारी पेश कर चुके थे। अगस्त में राष्ट्रपति उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए उन्होंने अमेरिका की आत्मा को बहाल करने का संकल्प लिया था। बाइडेन ने कहा था कि वह देश में प्रकाश फैलाने का काम करेंगे, न कि अंधकार।

चर्च में प्रार्थना की
बाइडेन और हैरिस शपथग्रहण के लिए कैपिटल हिल रवाना होने से पहले अपने परिजनों के साथ वॉशिंगटन डीसी स्थित एक ऐतिहासिक चर्च में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए। अधिकारियों के मुताबिक प्रार्थना सभा में निर्वाचित राष्ट्रपति ने नेवी ब्लू रंग का सूट और इसी रंग का ओवरकोट पहना हुआ था। इसे अमेरिकी डिजाइनर राल्फ लॉरेन ने डिजाइन किया है।‌ वहीं, उनकी पत्नी जिल बाइडेन नीले रंग की ड्रेस और कोट में नजर आ रही थीं। इसे अमेरिकी डिजाइनर एलेक्जेंड्रा ओ नील ऑफ मार्कियन ने तैयार किया है।

ट्रंप ने बाइडेन के नाम संदेश छोड़ा
निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस से रवाना होने से पहले अपने उत्तराधिकारी जो बाइडेन के नाम एक संदेश छोड़ा। हालांकि, संदेश में क्या लिखा है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। आमतौर पर निवर्तमान राष्ट्रपति के संदेश में शुभकामनाएं होती हैं। खबरों के मुताबिक ट्रंप ने अमेरिकी परंपरा के तहत ओवल ऑफिस में रखी ‘रेजेल्यूट डेस्क’ में बाइडेन के नाम संदेश छोड़ा। वह शपथ समारोह से कुछ घंटे पहले ही अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप और कुछ अन्य सहयोगियों के साथ फ्लोरिडा चले गए।