बुआ के निधन की सूचना पर निजामपुर आए राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट

हापुड़। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सोमवार को गुपचुप तरीके से अपनी बुआ ज्ञानवती देवी के निधन पर उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने हापुड़ के गांव निजामपुर पहुंचे। जहां पर उन्होंने मीडिया से मुखातिब होने से इंकार करते हुए कुछ देर रुकने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

निजामपुर निवासी बब्लू कसाना व बॉबी कसाना ने बताया कि सचिन पायलट की तीन बुआ शांति प्रताप सिंह, ज्ञानवती देवी व विद्यावती देवी हापुड़ में रहती हैं। सोमवार को निजामपुर निवासी उनकी बुआ ज्ञानवती देवी का अकस्मात निधन हो गया। उनका अंत्येष्टि संस्कार गांव निजामपुर में सोमवार सुबह को हुआ। बुआ के निधन की सूचना के बाद राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट हापुड़ पहुंचे। उन्होंने अपनी बुआ के निधन पर शोक व्यक्त किया। सचिन पायलट करीब एक घंटे तक निजामपुर रूके और उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए। हालांकि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के हापुड़ पहुंचने की कांग्रेसियों को कोई भनक नहीं लग सकी।