हापुड़। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सोमवार को गुपचुप तरीके से अपनी बुआ ज्ञानवती देवी के निधन पर उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने हापुड़ के गांव निजामपुर पहुंचे। जहां पर उन्होंने मीडिया से मुखातिब होने से इंकार करते हुए कुछ देर रुकने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
बुआ के निधन की सूचना पर निजामपुर आए राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट