भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है। 16 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर, आल राउंडर बेन स्टोक्स और रोरी बर्न्स की टीम में वापसी हुई है। जबकि सैम करन, बेयस्टो, और मार्क वुड को आराम दिया गया है।
जोफ्रा ऑर्चर और बेन स्टोक्स को श्रीलंका दौरे पर आराम दिया गया है। जबकि जो बर्न्स पैटरनिटी लीव पर चले गए थे। जिसके कारण वह श्रीलंका दौरे पर नहीं जा सके। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट में 5 फरवरी को चेन्नई में खेला जाएगा। इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी श्रीलंका दौरे के बाद सीधा भारत आएंगे। जबकि स्टोक्स, आर्चर और बर्न्स इंग्लैंड से भारत आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया को उसी के सरजमीं पर हराने के बाद टीम इंडिया भी वापस स्वदेश लौट आई है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की भी एनाउंसमेंट हो गई है। टीम के कप्तान विराट कोहली और ईशांत शर्मा की भी टीम में वापसी हुई है। भारत इस समय वर्ल्ड चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में टाॅप पोजीशन पर है। टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून में खेला जाना है।
16 सदस्यीय टीम: जो रूट, जोफ्रा ऑर्चर, मोइन अली, जेम्स एंडरसन,डाॅम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, बेन फाॅक्स, डैन लारेंस, स्टोक्स, वोक्स, जैक लीच, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल।
क्या रहेगा शेड्यूल
टेस्ट सीरीज
5 से 9 फरवरी के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा।
13 से 17 फरवरी के बीच दूसरा टेस्ट मैच भी चेन्नई में खेला जाएगा।
24 से 28 फरवरी का बीच तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा में खेला जाएगा।
4 से 8 मार्च के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच भी अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।
टी20 सीरीज
टी20 सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।
12 मार्च को पहला मैच,
14 मार्च को दूसरा मैच,
16 मार्च को तीसरा,
18 मार्च को चौथा मैच
20 मार्च को 5वां और आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा।
वनडे सीरीज
वनडे सीरीज के सभी मैच पुणे में खेला जाना है।
तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 23 मार्च,
दूसरा मैच 26 मार्च
और तीसरा मैच 28 मार्च को खेल जाएगा।