ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद में सोमवार को एक व्यापारी से दो हजार रुपये एंठने वाले फर्जी खाद्य निरीक्षक को विक्रेता की सूझबूझ से पकड़ा गया है। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। साहिबाबाद के लाजपतनगर में ओम बेकरी के नाम से दुकान चलाने वाले राहुल शर्मा से कुछ दिन पूर्व एक आरिफ नाम का युवक खुद को खाद्य निरीक्षक बताकर उनसे लाइसेंस के नाम पर दो हजार रुपये ऐंठकर ले गया। आरोपी ने उन्हें एक लाइसेंस भी बनाकर दिया। संदेह होने पर विक्रेता ने लाइसेंस को एफडीए अधिकारियों को दिखाया जिसे देखने के बाद विभाग ने लाइसेंस फर्जी बताया। इसके बाद आरोपी युवक को एक और लाइसेंस बनवाने का लालच देकर बुलाया गया। जहां मौके पर मौजूद विभागीय टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान दिल्ली के शास्त्री पार्क निवासी आरिफ के रुप में हुई है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा, खाद्य निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, सत्येंद्र तोमर समेत स्थानीय निवासी हिमांशु शर्मा और व्यापार मंडल महामंत्री मोहित शर्मा ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
फर्जी खाद्य निरीक्षक पकड़ा