मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने शासकीय कार्यों के त्वरित निस्तारण के लिए प्रदेश के सभी कार्यालयों में अधिकारियों तथा कर्मचारियों की समय से उपस्थित सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारी सप्ताह में कम से कम एक बार कार्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगे। शासन स्तर पर अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव तथा सचिव भी अपने अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों की समय से उपस्थिति की जांच करेंगे। मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। जिन कार्यालयों में अधिक संख्या में अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाएंगे वहां पर पर्यवेक्षणीय अधिकारी का दायित्व भी निर्धारित करने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्य सचिव का आदेश, हर सप्ताह सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण करें डीएम-कमिश्नर