दुनियाभर में 9 करोड़ 61 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित करने वाला और 20 लाख से अधिक लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस ने पिछले एक साल में सभी बड़ी-छोटी अर्थव्यवस्थाओं और करोड़ों लोगों की जिंदगियों को तहस-नहस करके रख दिया। चीन से निकले इस वायरस ने अमेरिका और ब्रिटेन जैसे ताकतवर और सुविधा संपन्न मुल्कों को भी हिला कर रख दिया। शुरुआत से ही इस महामारी के पीछे चीन की भूमिका संदिग्ध रही है और अब वहां के कुछ डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने खुफिया कैमरों पर सच्चाई बयां की है। वुहान के इन स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा है कि वे जानते थे कि कितना खतरनाक और जानलेवा वायरस फैल रहा है, लेकिन उन्हें झूठ बोलने को कहा गया था।
खुफिया कैमरों पर चीन के डॉक्टरों ने खोली पोल, कहा- हम जानते थे फैल रहा है जानलेवा वायरस, झूठ बोलने का था दबाव