गाजियाबाद। जिले में लगातार साइबर अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। एक बार फिर साइबर अपराधियों ने मैनेजर, कारोबारी, अधिवक्ता और रिटायर्ड प्रिंसिपल को अपना निशाना बनाया है। इन चारों के खाते से करीब डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए हैं। अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई इन घटनाओं के बाद पीड़ितों ने बैंक शाखाओं व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इन मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर ठगों ने चार खातों से डेढ़ लाख उड़ाए