रालोद अकेले दम पर पंचायत चुनाव लड़ेगी

गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोकदल पंचायत चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी। प्रत्याशी बगैर पार्टी के चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतरेंगे। इसके लिए गांव स्तर पर जमीन मजबूत की जा रही है। पार्टी नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा किसान बिल थोपने पर केंद्र सरकार को निरकुंश सरकार बताया।

आरडीसी के एक रेस्टोरेंट में मंगलवार को रालोद पदाधिकारी पत्रकारों से बातचीत में उक्त बातें कहीं। पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह ने पहले केंद्र सरकार को कोसा। कहा कि केंद्र की सरकार निरंकुश हो गई। करीब डेढ़ माह से किसान सर्द रातों में सड़कों पर सो रही है। सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसान बिल जबरिया थोप रही है। पंचायत चुनाव के मनमाने परिसीमन पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। यशवीर सिंह ने कहा कि रालोद अकेले दम पर बिना चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ाएगी। अगर भाजपा ने चुनाव चिन्ह दिया तो रालोद भी चुनाव चिन्ह पर लड़ेगा। उन्होंने पार्टी के जिले की कमान एक बार फिर अजयपाल चौधरी को सौंपी है। अजय पाल ने कहा कि वह संगठन के सभी पदाधिकारियों और कार्यकताओं को लेकर पार्टी को मजबूत करेंगे। पंचायत और विधानसभा चुनाव दोनों को देखकर गांव स्तर तक संगठन को मजबूत कि या जाएगा। पत्रकार वार्ता में पूर्व एमपी मुंशी रामपाल, गन्ना विकास परिषद, मोदीनगर के चेयरमैन अमर जीत सिंह बिड्डी, प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह टीटू, अजयवीर सिंह, कुंवर अय्यूब अली,रेखा चौधरी आदि मौजूद रहे।