डीएलएड प्रशिक्षुओं ने डायट पर किया प्रदर्शन
डीएलएड प्रशिक्षुओं ने डायट पर किया प्रदर्शन

मवाना। विभिन्न जनपदों के डीएलएड सत्र 2018-2020 के तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं ने आंतरिक परीक्षा के अंकों और डीएलएड (बीटीसी) तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में अनियमितता के संबंध में मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में धरना देकर प्रदर्शन किया।

प्रशिक्षुओं ने कहा कि महाविद्यालय की ओर से उनके द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर के आंतरिक अंकों को समय रहते डायट पोर्टल पर नहीं चढ़ाया गया था, जिसके कारण उन सभी प्रशिक्षुओं को तृतीय सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण कर दिया गया। स्थिति इतनी बदतर है कि सत्र 2018-2020 में प्रवेश लेने वाले प्रशिक्षु अभी तक अपना द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम भी नहीं देख पाए हैं। कहा कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज की ओर से फरवरी में होने वाली चतुर्थ सेमस्टर की परीक्षा हेतु जारी की गई परीक्षा सूची में उनका नाम दर्ज नहीं किया गया है। सभी प्रशिक्षुओं ने कहा है कि यदि इस समस्या का समय से समाधान नहीं हुआ तो वे इस मामले को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में उठाएंगे। इस मौके पर नायाब रिज़वी, प्रिया पल्लव, अर्चना लोधी, मोनिका, शिवांश, हिमांशु गोस्वामी, नवीन यादव, सोनी, प्रिया गोस्वामी, संजीव कुमार, सूर्य प्रताप, नेहा आदि रहे।