मां बनने के बाद पहली बार दिखीं अनुष्का, सलमान ने दिया कैट की बहन को आशीर्वाद
salman khan  anushka sharma

1. 'दबंग' एक्टर सलमान खान ने दिया कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल को आशीर्वाद

कैटरीना कैफ को करियर में मदद करने वाले एक्टर सलमान खान ने अब उनकी बहन इसाबेल कैफ को भी आशीर्वाद दिया है। इसाबेल की पहली फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' का पहला लुक जारी होने के मौके पर सलमान खान ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी किया है। इंस्टाग्राम पर मूवी के एक्टर पुलकित सम्राट और इसाबेल की तस्वीर वाले पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा है, 'अरे वाह पुलकु और इसा... आप दोनों सुस्वागतम खुशामदीद मूवी में एक साथ बहुत अच्छे लग रहे हैं। बधाई और ऑल द बेस्ट। भगवान का आशीर्वाद बना रहे।' सलमान खान की इस पोस्ट पर इसाबेल ने कॉमेंट करते हुए उन्हें धन्यवाद बोला है। इसके साथ ही हाथ जोड़ते हुए एक हार्ट वाली इमोजी भी पोस्ट की है। इससे पहले आज सुबह ही इस मूवी का पहला लुक जारी हुआ है। मूवी के लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इसाबेल ने लिखा है, 'नमस्ते-आदाबा। अब होगी जल्दी आपसे मुलाकात! आप लोगों के साथ पहला लुक शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है।'

2. एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने बताई बचपन की दास्तां, पैरेंट्स के तलाक के चलते लोग अपने बच्चों को मुझसे दूर रखते थे

माता-पिता के बीच तलाक होने का असर आमतौर पर उनके बच्चों पर पड़ता है। खासतौर पर यदि बच्चे छोटे हैं तो फिर उनकी परवरिश पर असर दिखता है और उनके नकारात्मकता से भरने का डर रहता है। एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने भी अपने पैरेंट्स के कम उम्र में ही तलाक को लेकर कुछ ऐसी ही बात कही है। रेणुका शहाणे का कहना है कि उनके पैरेंट्स का तलाक तब हो गया था, जब वह महज 8 साल की ही थीं। इसका असर उनकी जिंदगी पर काफी गहरा था। यहां तक कि लोग अपने बच्चों को उनके साथ नहीं खेलने देते थे क्योंकि मैं टूटे हुए परिवार से आती थी। नेटफ्लिक्स के एक स्पेशल एपिसोड में Behensplaining में रेणुका शहाणे ने कहा कि वह काफी परेशान फील करती थीं, जब लोग अपने बच्चों को उनके साथ खेलने से रोकते थे। 

3. सपना चौधरी ने नया गाना रिलीज कर आलोचकों को दिया जवाब, नया चैनल भी किया लॉन्च

हरियाणवी डांसर और एक्टर सपना चौधरी का नया गाना 'लोरी' रिलीज हो गया है। सपना चौधरी ने इस गाने को अपने ही चैनल ड्रीम्स एंटरटेनमेंट हरियाणवी पर रिलीज किया है। सपना चौधरी का यह गाना बच्चे के प्रति मां के प्यार और परवरिश पर आधारित है। पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ लाइव जुड़ीं सपना चौधरी ने इस गाने की रिलीज के बारे में बताया था। इसके साथ ही उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च करने का ऐलान भी किया था। सपना चौधरी का कहना है कि यह गाना उन्होंने हरियाणवी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए लॉन्च किया है। सपना चौधरी ने अपने फैन्स से बातचीत में कहा था कि अकसर उनके आलोचक आरोप लगाते हैं कि वह हरियाणवी संस्कृति के लिए कुछ नहीं करती हैं। ऐसे में उन्होंने यह नया गाना लॉन्च करने का फैसला लिया है। 

4.  शादी के सवाल पर वरुण धवन ने लिए फोटोग्राफर्स के मजे, पूछा- क्या बच्चे भी हो गए?

वरुण धवन की नताशा दलाल से 24 जनवरी को शादी की पुष्टि खुद एक्टर के चाचा अनिल धवन ने कर दी है। फिर भी वरुण धवन अब तक शादी के सवाल से कन्नी ही काटते दिख रहे हैं। अब एक ऑनलाइन वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फोटोग्राफर्स की ओर से शादी मुबारक कहे जाने पर उल्टे उनके ही मजे ले लेते हैं। एक फोटोग्राफर वरुण धवन से कहता है, 'शादी मुबारक हो।' इसके जवाब में वरुण धवन ने कहा, 'क्या बोल रहा है? तेरी शादी हो गई।' इसके बाद वह एक और फोटोग्राफर से कहते हैं, तेरी शादी हो गई। बच्चे भी हो गए। मुबारक हो। 

5. मां बनने के बाद पहली बार दिखीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, फैन्स बोले- लगता ही नहीं प्रेगनेंट थीं

बेटी को जन्म देने के बाद एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पहली बार नजर आई हैं। मुंबई में गुरुवार को पति विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा नजर आईं। अनुष्का शर्मा ब्लू डेनिम जीन्स और जैकेट में काफी फिट नजर आ रही थीं। इस दौरान उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली भी साथ थे। इंस्टाग्राम पर शेयर हो रहे अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के इस वीडियो की उनके फैन्स ने भी काफी सराहना की है। एक यूजर ने लिखा है कि अनुष्का शर्मा को देखने से लग ही नहीं रहा है कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी को ही बेटी को जन्म दिया था।

6. 'रिंकिया के पापा' नहीं हैं मनोज तिवारी, भोजपुरी एक्टर ने बताया- क्या रखा है बेबी गर्ल का नाम

भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी बीते महीने ही दूसरी बार पिता बने थे। उनकी पत्नी सुरभि ने 30 दिसंबर को बेटी को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के बाद से ही बीजेपी लीडर और भोजपुर एक्टर-सिंगर मनोज तिवारी को लेकर उनका ही एक पुराना गाना 'रिंकिया के पापा' सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा था। हालांकि अब मनोज तिवारी ने अपनी नन्ही बेटी के नाम का खुलासा किया है। मनोज तिवारी ने बताया है कि उनकी बेटी का नाम सान्विका है, जो उनकी बड़ी बेटी ने ही रखा है। मनोज तिवारी ने कहा कि 'सान्विका' मां दुर्गा का ही एक नाम है।

7. सुप्रीम कोर्ट ने मिर्जापुर वेब सीरीज के निर्माताओं को जारी किया नोटिस, मांगे इन सवालों के जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मिर्जापुर वेब सीरीज के निर्माताओं और अमेजन प्राइव वीडियो को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। शीर्ष अदालत ने यूपी के मिर्जापुर जिले की गलत तस्वीर पेश करने के आरोप पर मेकर्स और प्रोड्यूसर्स को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा इसे प्रसारित करने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो को भी तलब किया गया है। दरअसल इस वेब सीरीज के खिलाफ यह कहते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी कि इसमें जिले का गलत चित्रण किया गया है और इससे छवि खराब हुई है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में मेकर्स के खिलाफ यह कहते हुए अर्जी दी गई थी कि इस वेब सीरीज में हकीकत से परे चीजें दिखाई गई हैं और मिर्जापुर की छवि ऐसी नहीं है, जैसा दिखाया गया है।

8. जावेद अख्तर के मानहानि केस में समन पर बोलीं कंगना रनौत, तुम सब भेड़ियों को नहीं छोड़ूंगी

बीते कुछ महीनों से लगातार अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में चल रहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जावेद अख्तर की ओर से दायर मानहानि केस को लेकर तीखी टिप्पणी की है। मुंबई पुलिस की ओर से मानहानि केस में पूछताछ के लिए समन जारी किए जाने की खबर को रीट्वीट करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, 'आज मुझे एक और समन जारी किया गया है। सारे लकड़बग्घे एक साथ आ जाएं और मुझे जेल में डाल दें। मेरा उत्पीड़न करो और 500 केस मेरे ऊपर लादकर मुझे सलाखों के पीछे कर दो। मर कर भी मेरी राख कहेगी मैं तुम सब भेड़ियों को नहीं छोड़्ंगी।'

9. कंगना रनौत पर स्वरा भास्कर ने कसा तंज, तुम्हारा ह्यूमर तो टॉप पर पहुंच गया है, पढ़ें क्या कहा

कंगना रनौत और स्वरा भास्कर अकसर एक-दूसरे पर तंज कसती रही हैं। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक बार फिर से कंगना रनौत पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि तुम्हारा सेंस ऑफ ह्यूमर टॉप पर पहुंच गया है। दरअसल कंगना रनौत ने एक ट्वीट कर दावा किया था कि उन्होंने आज तक किसी के भी लीक हुए मेसेज या चैट नहीं देखे हैं। इस पर स्वरा भास्कर ने उन पर यह तंज कसा है। कंगना रनौत ने लिखा था, 'आज तक किसी के भी प्राइवट चैट्स , लेटर्स, मेल्ज़, पिक्चर्स , विडीओज़ लीक हुए हों, मेरी हिम्मत कभी नहीं हुई मैंने आँख उठा के भी देखा हो, चाहे कोई भी हो, हिम्मत ही नहीं हो पाई। संस्कारों की बात है, चरित्र की बात है, आत्मसम्मान की बात है, लिब्रु नहीं समंझेगे।'

10. करीना कपूर ने बताया, सैफ अली खान और उनके बीच झगड़े में कौन पहले बोलता है सॉरी

हर कपल की तरह ही करीना कपूर और सैफ अली खान के बीच भी बहस होती रहती है। लेकिन दोनों के बीच के रिश्ते की सबसे अच्छी बात यह है कि सैफ अली खान अकसर पहले ही सॉरी बोलकर करीना कपूर को मना लेते हैं। करीना कपूर ने अपने चैट शो What Women Want में कुणाल खेमू से बात करते हुए कहा कि आप और सोहा अली खान के बीच जंग होती है तो माफी कौन मांगता है? इसी सवाल के दौरान करीना कपूर ने कहा कि हमारे बीच विवाद होता है तो पहले सैफ अली खान ही सॉरी बोलते हैं। कुणाल खेमू ने सवाल के जवाब में मजाकिया अंदाज में कहा कि सोहा की डिक्शनरी में 'सॉरी' शब्द है, लेकिन वह पन्ना फट गया है और किसी अन्य जगह पर लग गया है।