कवि डॉ. हरिओम पंवार के भाई इंद्रपाल का निधन
कवि डॉ. हरिओम पंवार के भाई इंद्रपाल का निधन

मेरठ। देश विदेश में हिंदी का मान बढ़ाते हुए मेरठ को गौरवान्वित करने वाले ओज और वीर रस के कवि डॉ हरिओम पंवार के बड़े भाई इंद्रपाल पंवार का बुधवार को निधन हो गया। वह काफी समय से अस्वस्थ थे। हरिओम पंवार ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी सार्वजनिक की। इंद्रपाल पंवार के निधन से शहर और साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

डॉ हरिओम पवार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भाई की मेहनत के पसीने से वह पढ़ लिख सके। अपने पैतृक गांव बुटेना जनपद बुलंदशहर में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह गांव में ही रह कर खेती किया करते थे। सुमनेश सुमन ने बताया कि वह बेहद मिलनसार, धार्मिक, सामाजिक और हर किसी के सुख-दुख में साथ रहने वाले व्यक्ति थे। परिवार में दो बेटे व एक बेटा है। मुखाग्नि उनके पुत्र प्रगीत पंवार ने दी।