पिलखुवा। कोतवाली पुलिस ने फर्जी लोन कराने का झांसा देकर बैंक में खाता खुलवाकर धोखाधड़ी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि रवि निवासी छिद्दापुरी ने तीन लोग अर्चित व निकुंज निवासी घास मंडी व जगदीश निवासी नगला काशी धौलाना के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि धोखाधड़ी से लोन दिलाने के बहाने एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाकर एक मोबाइल न.पर रजिस्टर कर देना,पास बुक,एटीएम कार्ड,चैक बुक आदि न देकर अपने पास रख लेना व उसके खाते से करीब 17लाख का ट्रांजेक्शन कर लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस प्रकरण में फरार चल रहे जगदीश शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जबकि नामजद दो आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। पुछताछ में आरोपी ने बताया कि सीधे साधे व्यक्तियों को निशाना बनाकर उन्हे लोन दिलाने का झांसा देकर उनका फर्जी एकाउंट बैंक में खुलवाकर उससे संबंधित एटीएम,चैकबुक,पासबुक को अपने पास रखकर खाताधारक के खाते में फर्जी ट्रांजेक्शन करते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी को जेल भेजा गया है।
फर्जी लोन कराने का झांसा देकर धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार