गाजियाबाद स्टेशन पर तीन स्पेशल ट्रेन रुकेंगी

 गाजियाबाद ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे इस माह के अंत और फरवारी के शुरुआत में तीन स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर रहा है। इनमें से एक ट्रेन नई दिल्ली से कानपुर के बीच और दो ट्रेन आनंद विहार से मऊ और गोरखपुर के लिए चलेंगी। तीनों ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर रुकेंगी। इससे इन रूट पर जाने वालों को राहत मिलेगी।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक नई दिल्ली-कानपुर शताब्दी स्पेशल का संचालन एक फरवरी से शुरू होगा। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। सुबह 6 बजे कानपुर से रवाना होगी और गाजियाबाद होते हुए सुबह 11:20 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। नई दिल्ली से यह ट्रेन उसी दिन शाम 3:50 बजे रवाना होगी और रात 8:50 बजे कानपुर स्टेशन पहुंचेगी। नई दिल्ली से चलने के बाद गाजियाबाद, अलीगढ़ में रुकेगी।

वहीं, गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 जनवरी से चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को शाम 5:10 बजे आनंद विहार से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में गोरखपुर से यह ट्रेन हर गुरुवार रात 8:55 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन आनंद विहार से गोरखपुर के बीच गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद स्टेशन पर भी रुकेगी। इसी तरह मऊ-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 24 जनवरी से प्रत्येक रविवार व मंगलवार को मऊ से सुबह 10:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 3:00 बजे आनंद विहार स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में आनंद विहार-मऊ स्पेशल ट्रेन 25 जनवरी से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को आनंद विहार स्टेशन से दोपहर 1:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:40 बजे मऊ स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन आनंद विहार से चलकर गाजियाबाद स्टेशन पर रुकेगी।