यूपी पुलिस के मोस्ट वांटेड और ढाई लाख रुपये के ईनामी बदन सिंह बद्दो की अवैध तरीके से बनाई आलीशान कोठी गुरुवार को जेसीबी से ढहा दी गई। कोठी शुक्रवार तक पूरी तरह से जमींदोज हो पाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। कोठी की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है।
टीपीनगर थाना क्षेत्र के पंजाबीपुरा में बदन सिंह बद्दो की आलीशान कोठी है। गुरुवार सुबह 10 बजे एमडीए की टीम पहुंच गई। दो एडिशनल एसपी, सीओ सहित छह थानों की फोर्स व पीएसी भी आ गई। 11:34 बजे बराबर वाले प्लॉट की दीवार ढहाकर जेसीबी कोठी तक पहुंचाई गई।
पौने चार घंटे में बड़ा हिस्सा ढहा
दो जेसीबी लगाकर शाम सवा तीन बजे तक कोठी का एक बड़ा हिस्सा गिरा दिया गया। इसके बाद मुख्य कोठी को तोड़ने का काम शुरू हुआ। अफसरों के अनुसार, कोठी पूरी तरह जमींदोज शुक्रवार शाम तक हो पाएगी। एमडीए के चारों जोन के टीम अफसर-कर्मचारी अपनी देखरेख में कोठी गिरवा रहे हैं। डिप्टी कलक्टर मनोज सिंह के नेतृत्व में पूरा ऑपरेशन चल रहा है।
रसूख-बाहुबल से बनाई कोठी
एसएसपी अजय साहनी के अनुसार, एक महीना पहले बद्दो की कोठी में रखे सामान की कुर्की हो चुकी है। बद्दो ने रसूख और बाहुबल से बिना नक्शा स्वीकृत कराए यह कोठी बनाई थी। 18 जनवरी को कमिश्नर अनीता सी.मेश्राम ने इसे ढहाने का आदेश दिया था।
हाईकोर्ट की सख्ती का असर
बदन सिंह बद्दो 28 मार्च 2019 को मेरठ के होटल मुकुट महल में फर्रुखाबाद पुलिस की कस्टडी से भाग निकला था। उस पर ढाई लाख का इनाम है। बद्दो को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में अभिषेक सोम की तरफ से जनहित याचिका दायर है। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद बद्दो पर शिकंजा कसा जा रहा है।