पुलिस टीम पर हमला करने वाले घूम रहे बेखौफ

रूहाशा गांव में सोमवार को गोकशी के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को पकड़ने के लिए गई पुलिस टीम पर आरोपी ने अपने परिजनों व ग्रामीणों संग मिलकर हमला कर दिया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी लेकिन मुकदमा दर्ज होने के 48 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। पुलिस आरोपियों के रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।

बताते चलें कि गोकशी के मामले में वांछित चल रहे रूहाशा निवासी मुबस्सिर को पकड़ने के लिए सोमवार को दादरी चौकी इंचार्ज सुखवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव गई थी। पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच लिया था लेकिन उसके परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए आरोपी को छुडा लिया था। हमले में एक दरोगा सहित चार अन्य पुलिसकर्मियों को चोट आई थी। चौकी इंचार्ज दादरी की तहरीर पर पुलिस ने चार महिलाओं सहित 14 नामजद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश देकर आरोपियों के आधा दर्जन से अधिक रिश्तेदारों को हिरासत में ले लिया था लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है। पुलिस मामले के 48 घंटे बीतने के बाद भी आरोपियों के रिश्तेदारों से पूछताछ में जुटी है, जबकि आरोपी खुला घूम रहे हैं।

लोकल मुखबिरी में फेल दौराला पुलिस

रूहाशा गांव में हुई घटना ने दौराला पुलिस की आम लोगों के बीच तालमेल की पोल खोल दी है। 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ आरोपी नही लगने को लेकर लोगों में चर्चा है कि दौराला पुलिस की लोकल मुखबिर मदद नहीं कर रहे हैं, जिसका कारण पुलिस का स्थानीय लोगों में तालमेल का अभाव माना जा रहा है।

थाने से हो रही आरोपियों की मदद, सरेंडर कराने का किया जा रहा प्रयास

घटना में पुलिस के फेल होने को लेकर लोगों में चर्चा है कि थाने से आरोपियों को मदद मिल रही है और पुलिस की कार्रवाई को लेकर पूरी जानकारी आरोपियों तक पहुंच रही है। चर्चा है कि आरोपियों के थाने में कई मददगार हैं, जो सुविधा शुल्क लेकर आरोपियों को कोर्ट में सरेंडर कराने का प्रयास कर रहे हैं। आरोपियों को लगातार पुलिस द्वारा एनकांउटर किए जाने का भय दिखाते हुए कोर्ट में सरेंडर कराने की सलाह दी गई, जिसके चलते ही मुख्य आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर की अर्जी भी लगा दी है।

वर्जन

आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेजा जाएगा।

- किरणपाल सिंह, इंस्पेक्टर दौराला