इस सप्ताह कोई बड़े त्योहार नहीं हैं, 20 जनवरी को श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती है और 24 जनवरी को पुत्रदा एकादशी व्रत है। यहां पढ़ें 19 जनवरी से 25 जनवरी तक के व्रत और त्योहार
19 जनवरी (मंगलवार) : पौष शुक्ल षष्ठी प्रात: 10 बजकर 59 तक उपरांत सप्तमी। पंचक जारी है।
20 जनवरी (बुधवार) : पौष शुक्ल सप्तमी मध्याह्न 1 बजकर 16 मिनट तक पश्चात् अष्टमी। श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती।
21 जनवरी (गुरुवार) : पौष शुक्ल अष्टमी सायं 3 बजकर 51 तक पश्चात् नवमी। राष्ट्रीय शक माघ प्रारंभ। महारुद्र व्रत।
22 जनवरी (शुक्रवार) : पौष शुक्ल नवमी सायं 6 बजकर 30 मिनट तक उपरांत दशमी।
23 जनवरी (शनिवार) : पौष शुक्ल दशमी रात्रि 8 बजकर 57 मिनट तक तदनन्तर एकादशी। सुभाष चंद्र बोस जयंती।
24 जनवरी (रविवार) : पौष शुक्ल एकादशी रात्रि 10 बजकर 58 मिनट तक उपरांत द्वादशी। पुत्रदा एकादशी व्रत।
25 जनवरी (सोमवार) : पौष शुक्ल द्वादशी रात्रि 12 बजकर 25 मिनट तक तदनन्तर त्रयोदशी। सुजन्म द्वादशी।