सर्राफ कारोबारी ने लगाया धमकी देने का आरोप

मेरठ। सदर बाजार निवासी सर्राफा कारोबारी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट पर धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में सीए के खिलाफ सदर बाजार थाने में तहरीर दी गई है। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी विरोध जताया है।

अनिल जैन सदर सर्राफा बाजार में रहते हैं और मकान के नीचे ही ज्वैलरी शोरूम है। अनिल जैन सदर सर्राफा बाजार के सक्रिय सदस्य हैं और इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के सेक्रेट्री हैं। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री भी है। अनिल जैन ने बताया कि 19 जनवरी की रात को उनके मोबाइल पर एक सीए संजय जैन ने कॉल करके धमकी दी। अभद्र भाषा का प्रयोग किया। अनिल जैन ने बताया कि उन्होंने परेशान होकर मोबाइल बंद कर लिया तो संजय ने पुलिस को फर्जी सूचना दी और यूपी 112 की गाड़ी लेकर उनके घर आ गए और हंगामा किया। पुलिस को सारी बातें बताई और सुबूत भी दिए। इसके बाद पुलिस वापस गई। अनिल जैन की ओर से इसी मामले में सुरक्षा की मांग करते हुए सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार को एक शिकायती पत्र दिया गया है।