- परिवहन विभाग की ओर से विभिन्न मार्गों पर चलाया गया अभियान
- याताया नियम का पाल नहीं करने वालों को फूल देकर गलती का एहसास कराया
गाजियाबाद। परिवहन विभाग की ओर से बुधवार को बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के चल रहे लोगों को गुलाब का फूल दिया। ऐसे लोगों का चालान किया और उनसे विनम्रता से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की। कुल 120 वाहन चालकों को चालान किया।
एआरटीओ राकेंद्र सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया। इसके चलते लोगों को अलग-अलग माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें बिना हेलमेट के चल रहे दोपहिया और बिना सीट बेल्ट के चल रहे कार चालकों का चालान किया। इसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को गुलाब का फूल भी भेंट किया और यातायात नियमों के पालन करने की अपील की। उनको बताया गया कि उनका जीवन उनके अलावा अन्य लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण है। नियमों के उल्लंघन से वह अपने साथ अन्य लोगों को भी मुसीबत में रखते हैं। चालकों के साथ जा रहे लोगों को भी गुलाब का फूल दिया गया, जिससे वह उनको निरंतर नियमों के पालन के लिए बताएं। इस दौरान एआरटीओ राघवेंद्र सिंह, पीटीओ संदीप जयसवाल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।