सीवर लाइन के कार्य मे अनियमितता पर कार्रवाई की मांग

 मोदीनगर । इंडस्ट्रीज एण्ड ट्रेडर्स वेल्फेयर एसोसिएशन (पं.) की मोदीनगर इकाई ने जल निगम द्वारा मोदीनगर में बिछाई जा रही सीवर लाइन के कार्य में बरती जा रही अनिमितताओं की जांच की मांग की है। इस संबंध में एसोसिएशन ने एसडीएम आदित्य प्रजापति को संबोधित एक नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ।

एसोसिएशन की नगर अध्यक्ष वर्षा गुप्ता व महासचिव भानू गुप्ता के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी मोदीनगर की अनुपस्थिती मे नायब तहसीलदार कोमल पंवार को ज्ञापन देकर बताया कि नगर में बिछाई जा रही सीवर लाइन के कार्य में जल निगम व ठेकेदारों की आपसी मिलीभगत के चलते घोर अनियमितता बरती जा रही है। इटवा की राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य एडवोकेट अरुण राघव ने बताया कि जल निगम के ठेकेदारों द्वारा पूरे शहर में गली मोहल्ले की सड़कों का हाल इतना क्षत विक्षत हो गया है कि उन सड़कों पर दोपहिया वाहन तो दूर पैदल चलना भी दुभर हो गया है। जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। अभी हाल फिलहाल में हरमुखपुरी गेट के सामने जल निगम द्वारा खोदे गए लगभग 25 फुट गहरे टैंक में दिल्ली से आ रही एक कार जा गिरी गई जिसमें तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। राघव ने बताया कि जल निगम गाजियाबाद द्वारा नगर पालिका परिषद मोदीनगर के आदेशों की अनदेखी करना व सीवर लाइन का कार्य मानकों के आधार पर ना कर निरंतर लापरवाही बरतना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जल निगम गाजियाबाद की उदासीनता का आलम यह है कि अनेक बार विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक संगठनों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा संज्ञान में लाने पर भी इस सन्दर्भ में उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी है। जिससे नगरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में जगदीश मदान, प्रदीप गोयल, मनोज मित्तल, सचिन शर्मा, प्रदीप आर्य, अभिषेक जैन, विशेष त्यागी, कृष्णा रूहेला, मनोज भूटानी, हिमान्शु गुप्ता, सपना भूटानी, अमित गोयल आदि उपस्थित रहे।