बेटियों को घर बैठे मिलेगा कन्या सुमंगला योजना का लाभ

अच्छी खबर

-योजना में आवेदन करने के लिए शिविर लगाए जाएंगे

-योजना में बेटी का आवेदन कराने के लिए विभाग में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी

-25 जनवरी से जिले के हर गांव और वार्ड में में शिविर लगाकर लड़कियों के आवेदन किए जाएंगे

-योजना में अब तक करीब 16 हजार आवेदन ही आए हैं

गाजियाबाद। बेटियों को कन्या सुमंगला योजना का लाभ घर बैठे दिया जाएगा। इसके लिए 25 जनवरी से शिविर लगाए जाएंगे। इससे लड़कियों को विभाग के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

लॉकडाउन लगने के बाद से ही कन्या सुमंगला योजना में बहुत कम आवेदन आ रहे हैं। पिछले 10 माह में करीब डेढ़ हजार लड़कियों ने ही योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है। अब भी विभाग में बहुत कम लोग योजना में बेटियों के आवेदन कराने पहुंच रहे हैं। वहीं ऑनलाइन आने वाले आवेदनों की संख्या भी बहुत कम है। जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्रा ने बताया कि योजना में आवेदन करने के लिए जनपद के सभी वार्ड और गांवों में शिविर लगाए जाएंगे, जिससे वंचित लड़कियों को भी योजना का लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी की गई है। सुमंगला योजना के अंतर्गत छह श्रेणियों में आवेदन किया जा रहा है, जिसमें बेटी के जन्म पर, एक वर्ष का टीकाकरण पूरा होने पर, पहली कक्षा, छठी कक्षा, नौवीं कक्षा और स्नातक या फिर डिप्लोमा में दाखिला लेने पर योजना का लाभ दिया जा रहा है। योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक कुल 15 हजार का लाभ दिया जा रहा है।

अभी तक कुल 16 हजार आवेदन आए

कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत डेढ़ साल में करीब 16 हजार आवेदन ही आए हैं। जो शासन से मिले लक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि दो बेटियों वाले माता-पिता को ही योजना का लाभ मिलने से बहुत कम आवेदन आ रहे हैं। यहीं कारण है जो योजना के लिए लाभार्थी नहीं मिल पा रहे हैं।