इंडिया टीम की जीत पर झूम उठे सेलेब्स, अमिताभ बोले- ऑस्ट्रेलिया को ठोक दिया

भारतीय क्रिकेट टीम ब्रिसबेन में चौथे और आखिरी टेस्ट क्रिकेट मैच में तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया। भारत की इस शानदार जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स फूले नहीं समा रहे हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। 

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ''इंडिया...इंडिया... इंडिया...ठोक दिया ऑस्ट्रेलिया को। शानदार जीत। बधाई...बधाई..बधाई.. शरीर पर चोट, घायल, नस्लीय टिप्पणी। गले ते हाथ न रखी, ठोक देंगे। अतुल्य इंडिया। कभी भी भारत को कम मत समझना।''

अक्षय कुमार ने लिखा, ''टीम इंडिया को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। प्रतिकूल परिस्थितियों में मिली जीत। इतिहास रच दिया। रियल चैम्पियन।'' रणवीर सिंह ने लिखा, "ऐतिहासिक जीत। गर्व महसूस कर रहा हूं।'' भारतीय टीम की जीत पर शाहरुख खान ने बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते लिखा, ''हमारी टीम की शानदार जीत। पूरी रात जागकर हर गेंद देखी। अब आराम से सो सकूंगा और इस ऐतिहासिक पल को याद करूंगा। सभी लड़कों को ढेर सारा प्यार। इस जीत तक पहुंचने के लिए उनके जुझारूपन का मुरीद हो गया। चक दे इंडिया।''

इस मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि टीम को हर सेशन में नया नायक मिला। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''हर बार जब हमारे हौसले को ठेस पहुंची, हमने संघर्ष किया, टक्कर दी। हमने निडर लेकिन बेपरवाही से नहीं, क्रिकेट खेलने का आत्मविश्वास दिखाया। चोटों और अनिश्चितताओं का जज्बे और आत्मविश्वास के साथ सामना किया। यह सबसे बड़ी सीरीज जीत में से एक है। भारत को बधाई।''