-स्थापना दिवस पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कर रहा है हैकाथन का आयोजन
-शारदा विश्वविद्यालय के साथ मिलकर होगा आयोजन, 550 टीमें लेंगी हिस्सा
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने 30वें स्थापना दिवस पर आनलाइन हैकाथान का आयोजन करेगा। इस हैकाथन में 550 टीम शामिल होंगी। इसमें से 122 टीम शारदा विश्वविद्यालय की हैं। इन टीमों में 1500 से अधिक छात्र शामिल हैं। हैकाथन का विषय स्थायी सुविधाओं, सुविधाओं के डिजाइन और स्मार्ट ट्रान्सपोर्टेशन एवं प्रदूषण नियंत्रण रखा गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करेगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का गठन 28 जनवरी 1991 को हुआ था। प्राधिकरण हर वर्ष अपना स्थापना दिवस समारोह के रूप में मनाता है। इस वर्ष भी प्राधिकरण अपने 30वें स्थापना दिवस पर 25 जनवरी से 28 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की है। कोविड-19 के चलते प्राधिकरण इस वर्ष आनलाइन हैकाथान आयोजित करेगा। इसमें कालेजों की छात्र/छात्राएं अपने संस्थान/कालेज/अपने निवास आदि से भाग लेंगे। प्राधिकरण यह तीसरी हैकाथन शारदा विश्वविद्यालय के साथ मिलकर आयोजित करेगा। हैकाथन के लिए 550 टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों में विदेशी छात्र भी शामिल हैं।
शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के डीन प्रो. परमानंद ने बताया कि शहर को सुन्दर व सुव्यवस्थित कैसे बनाएं, इसको लेकर हैकाथन का आयोजन हो रहा है। इस बार स्मार्ट सिटी एंड गवर्नेंस के तहत स्थायी सुविधाओं, सुविधाओं के डिजाइन और स्मार्ट ट्रान्सपोर्टेशन एवं प्रदूषण नियंत्रएण को लेकर थीम रखी गई है। इन विषयों पर प्रतिभागियों के आडिया एवं समाधान मांगे गए हैं। वह सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर या ऐप के जरिये अपने आडिया दे सकते हैं।