पांच अस्पतालों में सामान्य मरीजों का उपचार फिर शुरू

गाजियाबाद जिले के पांच निजी अस्पताल कोविड उपचार से मुक्त कर दिए गए। अब यहां सामान्य मरीजों को भी भर्ती किया जाएगा। हालांकि अभी दो सरकारी और नौ निजी अस्पताल कोविड उपचार के लिए आरक्षित हैं। यहां 80 कोरोना के मरीज भर्ती हैं।

कोरोना की रोकथाम के लिए संदिग्धों की जांच के साथ संक्रमितों के उपचार पर भी विशेष ध्यान दिया गया। इसके लिए जिले में 14 निजी अस्पतालों में दो हजार और दो सरकारी अस्पतालों में 500 कोविड बेड की व्यवस्था की गई थी। ईएसआई अस्पताल राजेंद्रनगर में एक महीने से कोई नया मरीज भर्ती नहीं हुआ है। इसके चलते उसको होल्ड कर दिया गया। दिसंबर में ही जिले में संक्रमण के मामलों में कमी आनी शुरू हो गई थी। जनवरी के पहले तीन सप्ताह में औसतन 8 नए मरीज रोज सामने आ रहे हैं। दस निजी कोविड अस्पतालों ने नॉन कोविड करने की मांग की गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल पांच अस्पतालों को नॉन कोविड करने की स्वीकृति दे दी है। इनमें चंद्रलक्ष्मी अस्पताल, अटलांटा अस्पताल, पल्मोनिक अस्पताल, पैलिएटिव अस्पताल और नवीन अस्पताल मेरठ रोड शामिल हैं। इन अस्पतालों में फिलहाल 20 मरीज भर्ती हैं, जिनका उपचार चल रहा है। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि जिन अस्पतालों को नॉन कोविड किए जाने की मंजूरी दी गई है, उनमें भर्ती सभी मरीजों के स्वस्थ होने तक उनका उपचार किया जाएगा।