ट्रांसफार्मर चोरी, बिजली आपूर्ति बाधित
मोदीनगर। मंगलवार रात बदमाश बीच आबादी से बिजली का ट्रांसफार्मर चोरी करके ले गए। ट्रांसफॉर्मर चोरी होने के बाद कई कॉलोनियों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। कस्बा निवाड़ी में सारा मार्ग पर चार सौ केवीए का बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। इस बिजली के ट्रांसफार्मर से कई कॉलोनियों को बिजली आपूर्ति की जाती है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात दस बजे के आसपास आधा दर्जन से अधिक बदमाश आए और वह चलती लाइन से ही बिजली का तार काटकर ट्रांसफार्मर चोरी करके ले गए। ट्रांसफार्मर चोरी होने के बाद कई कॉलोनियों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली विभाग के अवर अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि इस संबंध में थाने में तहरीर दी है।