मुरादनगर | हाईवे पर लिफ्ट लेकर चालक और हेल्पर को नशीला पदार्थ पिलाकर वाहन लूटने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाशों ने 17 दिन पहले पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर ट्रक और दो माह पूर्व एक कार लूटी थी। बदमाश लूटे गए वाहनों को दिल्ली में बेचते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक लाख बीस हजार रुपये की नकदी ,तमंचा व कार बरामद की है। फरार बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
वाहन लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार