फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों पर किया मुकदमा दर्ज

हापुड़थाना हापुड़ कोतवाली नगर क्षेत्र क गोपीपुरा निवासी एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने बताया कि मोहल्ला गोपीपुरा निवासी राधेश्याम शार्म पुत्र गिरधारी लाल शर्मा ने शिकायत करते हुए कहा कि कुछ लोगो ने आपस में मिलकर और साज करके सोची समझी प्लानिंग के तहत फजीर् तरीके से दुकान के दस्तावेज तैयार कर लिए। जिसके बाद पीडित ने कोर्ट में शरण लेकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने अनुज वर्मा पुत्र राजकुमार, राजकुमार पुत्र बालकिशनदास, अशोक पुत्र बालकिशनदास, अतुल वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी, गोपीपुरा कोठी प्यारेलाल थाना हापुड नगर जनपद हापुड, सन्त कुमार पुत्र बालकिशन, अंकित पुत्र सन्तराम निवासीगण 149 ई बीसी बलॉक ईस्ट शालीमार गार्डन थाना शालीमार गार्डन दिल्ली, निवासी 83 सीबीसी ईस्ट शालीमार दिल्ली, गौरव निवासी149 ई बीसी बलॉक ईस्ट शालीमार गार्डन थाना शालीमार गार्डन दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।