गुरुग्राम में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की ऑनलाइन डिलीवरी सुविधा शुरू, ऐसे कराएं बुकिंग
hsrp home delivery starts in gurugram

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोडेड स्टीकर की ऑनलाइन बुकिंग करने वाले वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। नंबर प्लेट और स्टीकर बनाने वाली लिंक उत्सव कंपनी ने हरियाणा के गुरुग्राम जिले में गुरुवार से इनकी होम डिलीवरी की सुविधा भी शुरू कर दी है। कंपनी के कर्मचारी ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले लोगों के घर जाएंगे और वहां जाकर उनके वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट व स्टीकर लगाकर आएंगे। गुरुवार को इस सेवा की शुरूआत क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की सचिव धारणा यादव ने विकास सदन में कंपनी ने राइडरों को नंबर प्लेट सौंपने के बाद उन्हें रवाना करके की।

कंपनी ने नंबर प्लेट और स्टीकर के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा 20 दिसंबर रात 12 बजे से ही शुरू कर दी थी। 21 दिसंबर की सुबह से लोगों ने इनकी ऑनलाइन बुकिंग करवाना शुरू कर दिया था। तेजी से हो रही ऑनलाइन बुकिंग का नतीजा यह रहा कि वाहन चालकों को इनकी बुकिंग कराने पर डिलीवरी की एक से डेढ माह बाद की तारीख मिल रही है। ऑनलाइन बुकिंग कराते समय आवेदन करने वाले के पते और मोबाइल नंबर की भी जानकारी मांगी जाती है। साथ ही उन्हें अपॉइंटमेंट स्लॉट में जाकर उपलब्धता के अनुसार दिन और समय भी चुनना होता है, जब वह नंबर प्लेट या स्टीकर घर पर मंगवाना चाहते हैं। लिंक उत्सव कंपनी के प्रदेश हेड रवि भारद्वाज ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग से मिले ऑर्डर के आधार पर जितने लोगों की नंबर प्लेट और स्टीकर बनकर तैयार हो गए हैं, उन्हें उन लोगों तक पहुंचाने के लिए कंपनी ने गुरुवार से जिले में होम डिलीवरी करना शुरू कर दिया है। 

15 राइडरों की टीम की गई है तैनात

रवि ने बताया कि जिले में कंपनी की ओर से इस काम के लिए 15 राइडरों की टीम तैनात की गई है। क्षेत्रवार इनकी जिम्मेदारियां सुनिश्चित कर दी गई हैं। बुकिंग के अनुसार, ये राइडर आवेदन करने वाले के घर जाएंगे और वहां खड़े वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और स्टीकर खुद लगाकर आएंगे। उन्होंने बताया कि इन्हें सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी को भी नंबर प्लेट या स्टीकर हाथ में देकर नहीं आना है। यह उनकी जिम्मेदारी है कि वह खुद उन्हें वाहन पर लगाकर आएं। इन्हें कैसे लगाया जाना है, इसका प्रशिक्षण भी उन्हें दिया जा चुका है। 

पहले दिन ढाई सौ नंबर प्लेट और स्टीकर लगाए

कंपनी के प्रतिनिधियों का दावा है कि इस सुविधा की शुरूआत के बाद गुरुवार को पहले दिन कंपनी के राइडरों ने करीब ढाई सौ नंबर प्लेट और स्टीकर की फिटिंग की। अब रोजाना ये काम जारी रहेगा। डीलर सेंटर से नंबर प्लेट और स्टीकर इकट्ठे करने के बाद राइडर उन्हें बुकिंग कराने वाले के पते पर ले कर जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिस अनुसार बुकिंग के समय आवेदन करने वाले को अपॉइंटमेंट दी गई थी, उसी अनुसार उसी दिन नंबर प्लेट और स्टीकर उन तक पहुंचाया जाएगा।

ऑफलाइन बुकिंग के लिए अभी भी लंबी कतारें

ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू होने के बाद भी अधिकृत सेंटरों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और स्टीकर के लिए ऑफलाइन बुकिंग कराने वालों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। लघु सचिवालय के भूतल और पांचवीं मंजिल पर स्थित बने काउंटर के अलावा बेरी वाला बाग के सामने स्थित डीलर काउंटर पर भी सुबह से ही लोगों की कतार लगना शुरू हो जाती है। एक व्यक्ति का नंबर आने में कम से कम दो से तीन घंटे का समय लगता है। बावजूद इसके लोगों को नंबर प्लेट लगवाने के लिए फिर सात से दस दिन बाद सेंटर पर दोबारा आना पड़ता है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट या स्टीकर बनवाने के लिए www.hsrphr.com पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है।