यूपी : अभी और कंपकपाएगी सर्दी, शीतलहर के साथ तीन दिन तक बारिश की चेतावनी
cold wave in uttar pradesh

हाड़ कंपाने वाली मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आगामी 22 से 24 जनवरी के बीच देश के उत्तर पश्चिमी राज्यों में बादलों का डेरा पड़ेगा। कहीं-कहीं बारिश होगी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। मौसम में यह बदलाव एक नये पश्चिमी विक्षोभ के विकसित होने की वजह से आएगा। फिलहाल प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी अंचलों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन राज्य के कई हिस्सों में कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाये रहने के आसार जताये हैं। इस अवधि में राज्य के कुछ हिस्सों में शीतलहर भी चलेगी। बीते चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाया रहा। पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में शीतलहर का असर बना रहा।

बीते चौबीस घण्टों के दौरान प्रदेश का सबसे ठण्डा स्थान फुर्सतगंज रायबरेली रहा जहां रात का तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, वाराणसी, मुरादाबाद मण्डलों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी। कानपुर मण्डल में रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। प्रयागराज, कानपुर, बरेली, झांसी, मेरठ मण्डलों में दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी। आगरा, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद, झांसी मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा।