BSEB Bihar Board 10th, 12th Exam 2021: मैट्रिक व इंटर परीक्षा के लिए 27 से ही जिलों में कैम्प करेंगे नोडल अफसर
bseb bihar board 12th exam 2021

राज्यभर में इंटर मीडिएट व मैट्रिक की परीक्षा के कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में संचालन के लिए अब नोडल पदाधिकारी 27 जनवरी से ही अपने प्रभार के जिलों में कैम्प करेंगे। शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सुशील कुमार ने शुक्रवार को यह नया आदेश जारी किया है।

पहले 31 दिसम्बर को नोडल पदाधिकारियों की सूची जारी करते हुए नोडल पदाधिकारियों को 30 जनवरी से कैम्प करने को कहा गया था। निदेशक प्रशासन ने अपने ताजा आदेश में कहा है कि सभी नामित नोडल पदाधिकारी अपने आवंटित जिले में 27 जनवरी को अनिवार्य रूप से पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।

गौरतलब हो कि इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 से 13 फरवरी तक, जबकि दसवीं की बोर्ड (मैट्रिक) परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक होनी है। परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित की जाएगी। नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने जिले में 27 जनवरी से दोनों परीक्षाओं की समाप्ति तक रहना होगा।