चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में पीजी प्रथम वर्ष, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए आज भी ऑफर लेटर डाउनलोड होंगे। छात्र ऑफर लेटर को रिक्त सीटों वाले कॉलेज एवं कोर्स में जमा कराएंगे।
कॉलेज प्राप्त ऑफर लेटर से मेरिट तैयार करते हुए 21 जनवरी को प्रवेश करेंगे। कॉलेज एवं विभागों को 21 जनवरी को ही प्रवेश कंफर्म करने होंगे। विवि में प्रवेश की अंतिम तिथि 18 जनवरी थी, लेकिन विवि ने ऑफर लेटर डाउनलोड करने की तिथि एक दिन बढ़ाते हुए प्रवेश की अंतिम तिथि 21 जनवरी कर दी। ऐसे में पीजी कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया अब 21 जनवरी को बंद होगी।