HTET 2021: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की जारी, 8 जनवरी तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका
htet exam jan 2021

HTET Exam 2020:  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 02 और 03 जनवरी 2021 को आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की ड्राफ्ट आंसर की जारी कर दी गई हैं।

एचटेट लेवल-1 (पीआरटी), लेवल-2 (टीजीटी) व लेवल-3 (पीजीटी) से सम्बन्धित सभी विषयों की ड्राफट उत्तरकुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर 03 जनवरी 2021 को ही अपलोड कर दी गई हैं। अभ्यर्थी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदक यहां दिए डायरेक्ट लिंक से भी विषयवार/लेवलवाइज आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि कार्यालय की ओर से दो और तीन जनवरी को आयोजित करवाई गई विषयों की उत्तरकुंजी परीक्षार्थी देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसी परीक्षार्थी को प्रश्र-पत्र बुकलेट में दिए गए किसी भी प्रश्र या उत्तरकुंजी में दिए गए किसी भी प्रश्र के उत्तर (विकल्प) के बारे में कोई आपत्ति हो तो इस सम्बन्ध में पूर्ण तथ्यों सहित चार से आठ जनवरी शाम पांच बजे तक निर्धारित शुल्क 200 रूपये प्रति प्रश्र अनुसार जमा करवाते हुए अपनी आपत्ति ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकते हैं। इसके बाद किसी प्रश्र के सम्बन्ध में दर्ज करवाई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो ऐसी स्थिति में उस प्रश्र के लिए जमा शुल्क संबंधित परीक्षार्थी को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद वापिस कर दिया जाएगा। 

बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि प्रश्र-पत्र व उत्तरकुंजी के सम्बन्ध में आठ जनवरीशाम पांच बजे के बाद प्राप्त होने वाली किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा तथा बिना किसी नोटिस के आपत्ति अस्वीकृत कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि किसी अन्य माध्यम से प्राप्त किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

आपको बता दें कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर अभी एचटीईटी लेवल -1 की परीक्षा के आंसर की अपलोड नहीं किए गए। अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर लेवल-1 की आंसर की अपलोड होने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं।