महानायक अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को बहुत पसंद किया जा रहा है। हाल ही में शो के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चचन ने कंटेस्टेंट से इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (आईएमएफ) की चीफ इकोनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ से जुड़ा एक सवाल पूछा था। इस दौरान उन्होंने गीता की खूबसूरती की तारीफ भी की, लेकिन उनका यह अंदाज ट्विटर यूजर्स को पसंद नहीं आया और वे बिग बी पर सेक्सिस्ट कमेंट करने का आरोप लगाने लगे।
गीता गोपीनाथ ने शो का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ उनसे जुड़ा सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन कहते हैं, ''इतना खूबसूरत चेहरा इनका, इकोनॉमी के साथ कोई जोड़ ही नहीं सकता।'' गोपी ने वीडियो पोस्ट करते कैप्शन में लिखा, ''मुझे नहीं लगता है कि मैं कभी इसे भूल पाऊंगी। मैं अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन हूं। यह बहुत खास है।''
गीता के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ''थैंक्यू गीता गोपीनाथ जी। मैंने शो में आपके बारे में जो बोला है, वह बहुत ईमानदारी से कहा है।'' हालांकि, अमिताभ बच्चन की यह टिप्पणी पर ट्विटर यूजर्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने बिग बी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ''बहुत दुख हुआ उन्होंने सिर्फ आपके लुक्स की तारीफ की। आपकी उपलब्धि पर उनका ध्यान नहीं गया। मैं दावे के साथ कहता हूं अगर स्क्रीन पर रघुराम राजन या फिर कौशिक बसु होते तो वह ऐसा नहीं कहते, खैर गीता गोपीनाथ आपको बधाई।'
दूसरे यूजर ने लिखा, ''आपको नहीं लगता है कि वह यहां पर सेक्सिस्ट हो रहे हैं। इतना खूबसूरत चेहरा और इकोनॉमी, इसका क्या मतलब है।'' एक और यूजर ने लिखा, ''कई लड़कियां इकोनॉमिक्स में हैं जो खूबसूरत हैं। बच्चन को सह-संस्करण अर्थशास्त्र संस्थानों में जाने की जरूरत है।''
क्या था सवाल
इस चित्र में नजर आ रही यह अर्थशास्त्री 2019 से किस संगठन की चीफ इकोनॉमिस्ट हैं?
A. विश्व बैंक
B. विश्व व्यापार संगठन
C. न्यू डेवलपमेंट बैंक
D. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
सही जवाब- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
बताते चलें कि गीता गोपीनाथ ने आईएमएफ को बतौर मुख्य अर्थशास्त्री साल 2019 में जॉइन किया था। वह इस पोस्ट में पहुंचने वाली पहली महिला हैं। वह आईएमएफ की 11वीं चीफ इकोनॉमिस्ट हैं, इस पोस्ट पर पहुंचने वाली दूसरी भारतीय हैं। उनसे पहले आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी इस पद पर रह चुके हैं।